राजनांदगांव। एक ओर जहां श्री रामजी जन्मभूमि की तैयारियां जोरो पर है, वहीं विहिप-बजरंग दल अपने विस्तार को तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। हिंदू समाज को सशक्त बनने एवं युवा पीढ़ी में सेवा सुरक्षा संस्कार का संस्कार जगाने के उद्देश्य से बजरंग दल के पदाधिकारी गांव-गांव तक पहुंच समिति निर्माण कर रहे है, जिसमें तुमड़ीबोड़ के ग्राम आरगांव में विहिप-बजरंग दल ने अपनी ग्राम समिति घोषित की।
विहीप खंड अध्यक्ष के रूप में साहस राम साहू, उपाध्यक्ष परदेश निषाद, मंत्री गोपी साहू, सह मंत्री भरत राम साहू चुने गए। बजरंग दल खंड सयोजक के रूप में कमल साहू, सहसंयोजक गोपाल निषाद एवं डोंगेश साहू, गौ सेवा प्रमुख मेघनाथ साहू, सह प्रमुख अंकुश साहू, बालोपासना प्रमूख झितेंद्र गंधर्व, विद्यार्थी प्रमुख फलेस साहू, साप्ताहिक मिलन प्रमुख खुमान दास चुने गए।
उक्त स्थान पर विहिप पधाधिकारी प्रांत सह मंत्री नंदूराम साहू, प्रांत गौ रक्षा प्रमुख प्रशांत दुबे, विभाग मंत्री अरुण गुप्ता, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री, जिला मंत्री अनूप श्रीवास, विहिप संपर्क प्रमुख लाल मुनाई सिंह सहित बजरंग दल जिला संयोजक सुनील सेन, विहिप नगर मंत्री बाबाजी मेश्राम, नवीन अग्रवाल उपसस्थित रहे।