राजनांदगांव। तुमड़ीबोड के समीपस्थ ग्राम कोपेडीह में वर्मा परिवार के द्वारा श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया। भागवताचार्य ब्रजरसिक कथा व्यास पंडित गणेश शास्त्री जी भक्तों को लगातार भगवान की महिमा का बखान करेंगे। कलश यात्रा के साथ भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ किया गया। वहीं दूसरे दिन परीक्षित जन्म, तीसरे दिन कपिल अवतार, चतुर्थ दिवस भरत चरित्र, पंचम दिवस समुद्र मंथन, छटवे दिवस बाल लीला, सप्तम दिवस सुदामा चरित्र, आठवें दिन कलयुग वर्णन परीक्षित मोक्ष एवं नौवे दिन गीता तुलसी वर्षा हवन प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस गरिमामय आयोजन में जन प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी इत्यादि शामिल होंगे।