Home अन्य श्री सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर गंजपारा में बड़े धूम धाम से मनाया...

श्री सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर गंजपारा में बड़े धूम धाम से मनाया जाऐगा श्री राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा उत्सव

192
0
Spread the love

दुर्ग : छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी दुर्ग के हृदय स्थल गंजपारा में बड़े धूमधाम से मनाया जावेगा श्री राम मंदिर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव,  अयोध्या धाम में होने जा रही श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतहासिक पल को यादगार बनाने पूरा देश तैयारी कर रहा है, उत्सव को लेकर दुर्ग के श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर गंजपारा, दुर्ग में उत्सव की भारी तैयारी की जा रही है, तैयारी में पूरे गंजपारा को रौशनी करते हुए भगवा रंग के तोरण से सजाया गया है, श्री राम के बड़े बड़े आकर्षित बोर्ड लगाए गए है, मंदिर के लाइट एवं विशेष साज-सज्जा की जा रही है,
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ऐतहासिक एवं यादगार बनाने हेतु पूरे देश मे पूजित कलश एवं पूजित अक्षत निमंत्रण स्वरूप भेजा गया है, जोकि दुर्गा मंदिर भी आया है..
अयोध्या से आये पूजित कलश की सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर से बाजे गाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें भारी मात्रा में महिला एवं पुरुष शामिल हुए, यात्रा में सभी गंजपारा वासीयों को अयोध्या में होने वाली श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने हेतु अक्षत का वितरण किया गया, शोभायात्रा पूरे गंजपारा में भ्रमण कराई गई सभी धर्मप्रेमियों ने अयोध्या से आये पूजित कलश को अपने सर पर उठाया और पूजा अर्चना की..
उत्सव में श्री परशुराम महिला मंडल, दुर्ग द्वारा सुंदर कांड का पाठ किया गया.
दिनाँक 13 एवं 16 जनवरी को श्री रामदेव बाबा महिला मंडल, गंजपारा द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जावेगा..
समित्ति के पिंकी गुप्ता एवं मनोज गुप्ता ने बताया कि दुनिया चले न श्री राम के बिना और श्री राम चले न हनुमान के बिना इसको ध्यान रखते हुए दिनाँक 20 जनवरी शनिवार को सभी गंजपारा वासियों द्वारा सत्तीचौरा में विराजमान मनोकामना सिद्ध श्री दक्षिण मुखी श्री राम भक्त हनुमान जी का आह्वान करते हुए समूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ एवं श्री हनुमान जी की आरती की जावेगी..
दिनाँक 22 जनवरी अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन श्री सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर एवं सत्तीचौरा हनुमान मंदिर में विराजमान श्री राम दरबार का सुबह 9 बजे से गंजपारा वासियों द्वारा अभिषेक किया जावेगा ततपश्चात आरती होगी
प्रातः 11 बजे से देर रात्रि तक बोलबम सेवा समिति, गंजपारा, दुर्ग द्वारा सभी धर्मप्रेमियों को पोहा जलेबी की प्रसादी का वितरण किया जावेगा
संध्या 7 बजे श्री राम जी की 108 दीपों से महाआरती की जावेगी, एवं छोटे छोटे बच्चों को श्री राम के रूप में सजाकर उत्सव बनाया जावेगा..
22 जनवरी को विशेष लाइट से पूरा गंजपारा सजाया जावेगा एवं प्रातः से ही भगवान श्री राम के भजनों से गूंजेगा पूरा गंजपारा..
इस अयोजन कि तैयारी में अशोक राठी, सुरेश गुप्ता, मनीष पप्पू दुबे, दिलीप गुप्ता, गणेश अग्रवाल, मनोज गुप्ता, विजय मनहरे, बसंत शर्मा, ललित शर्मा, राजू पुरोहित, राहुल शर्मा, ईशान शर्मा, प्रकाश सिन्हा, गोपाल शर्मा, मनीष सेन, प्रकाश टावरी, दिनेश शर्मा, सोनल सेन, शिशु शुक्ला, सुजल शर्मा, प्रकाश कश्यप, रिषी गुप्ता, मोहित पुरोहित, गौरव शर्मा, वाशु शर्मा, कृतज्ञ शर्मा, श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर समिति, श्री बोलबम सेवा समित्ति एवं गंजपारा वासी उपस्थित थे एवं तैयारी में जुटे है..

गंजपारा में श्री राम जी के बड़े बड़े बोर्ड लगाए जा रहे है पूरे सत्तीचौरा को रोशनी की जा रही है यह सभी कार्य श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर समिति, श्री बोलबम सेवा समिति, गंजपारा, एवं समस्त गंजपारा वासियों द्वारा मिलकर सामूहिक रूप से किया जा रहा है..