राजनांदगांव। ग्राम मुडपार में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल होकर खिलाड़ी बच्चों का हौसला अफजाई कर विजेताओं को पुरस्कृत किया।
ज्ञात हो कि विगत दिनों धामनसरा संकुल क्षेत्र के ग्राम मुड़पार में संकुल स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल क्षेत्र के धामनसरा, मलपुरी, मुड़पार, उसरीबोड़, भोथीपारखुर्द के स्कूली बच्चें शामिल होकर अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के समापन समारोह में पहंुचे शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार और जीत लगा रहता है, खेल भावना के साथ अनुशासन और एकाग्रता के साथ खेलना चाहिए और अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। इसी तरह खेल के साथ-साथ शिक्षा भी जरूरी है, वहीं शिक्षकों के बताएं मार्ग व एक-एक शब्द को आत्मसात करें, तो कामयाबी हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता।
संकुल स्तरीय खेलकूद में प्राथमिक विभाग में मुड़पार प्रथम, माध्यमिक विभाग में धामनसरा प्रथम बनी। वहीं बालिका वर्ग से हिमानी ने 200 मीटर दौड़, 600 मीटर व गोला फेंक कर चैम्पियनशिप में कब्जा किया। 100 मीटर दौड़ में मानसी प्रथम, सोनम द्वितीय, 200 मीटर में हिमानी प्रथम, करिश्मा द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में सोनम प्रथम, द्वितीय कृतिका, 600 मीटर में हिमानी प्रथम, द्वितीय करिश्मा, लंबी कूद में प्रथम खुशबु, द्वितीय जानवी, रीले रेस में प्रथम मानसी, लीमा, कृतिका, मधु, हिमानी, सोनम, देवश्री, रानू, 80 मीटर दौड़ में ईशा, धारिणी, सुरीली कुर्सी में हंसनी, इंशिका पटेल, रस्सी छंलाग में ईशा कुमारी, शीतल, गोपी चम्मच रिकेश्वरी रही। इसी तरह प्राथमिक शाला में 100 मीटर दौड़ में मनीष प्रथम, द्वितीय विजय, 200 मीटर दौड़ में हेमंत प्रथम, भूपेन्द्र द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में हरिप्रसाद प्रथम, हेमंत द्वितीय, 300 मीटर दौड़ में कर्तव्य प्रथम, मनीष द्वितीय, लंबी कूद कर्तव्य प्रथम, विजय द्वितीय, गोला फेंक विजय, द्वितीय सोहिल, रसाकस्सी मनीष एवं साथी, रीले रेस विजय, विजय, सतीश, हेमंत, अनीस, कोमल, हरिप्रसाद, विक्की, बालक वर्ग में 80 मीटर दौड़ में प्रथम जतिन, द्वितीय हिमेश, लंबी कूद में कनिष्क प्रथम, मयंक द्वितीय, सुरिली कुर्सी दौड़ में रोमनलाल प्रथम, हर्ष द्वितीय, आलू दौड़ में प्रथम छलेन्द्र प्रथम, जतिन द्वितीय, बोरा दौड़ में प्रथम हिमांशु प्रथम, द्वितीय लुमन, खो-खो में प्रथम मुड़पार, धामनसरा में द्वितीय, कबड्डी में मुडपार प्रथम, धामनसरा द्वितीय रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को पेन व कापी से पुरस्कृत कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान प्रमुख रूप से पार्षद मनीष साहू, महेश साहू, योगेन्द्र दास वैष्णव, कुंदन चंद्राकर, कृतलाल पटेल, सरपंच यादव, उपसरपंच जितेन्द्र साहू, खेमचंद साहू, शिक्षकगण सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें उपस्थित रहे।