Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में शामिल हुए अब्दुल कलाम खान

राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में शामिल हुए अब्दुल कलाम खान

149
0
Spread the love

राजनांदगांव। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की 14 जनवरी से शुरु होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों के लिए दिल्ली में शनिवार 6 जनवरी को महाराष्ट्र सदन में अल्पसंख्यक विभाग की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बतौर राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर प्रभारी उड़ीसा अब्दुल कलाम खान ने भी तैयारियों के संबंध में अपने सुझाव रखे। उन्होंने राष्ट्रीय समिति की बैठक में अवसर देने के लिए अध्यक्ष अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी का आभार व्यक्त किया है।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के परिप्रेक्ष्य में उन्होंने कहा कि हर कांग्रेसी की जुबान में हैं तैयार हम का नारा है। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के नेतृत्व में एक टीम तैयार हो रही है, जो न्याय यात्रा में अपना हर संभव योगदान देगी।