Home छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक कार्यक्रमों छग की संस्कृति व कला का ज्ञान होता है :...

सांस्कृतिक कार्यक्रमों छग की संस्कृति व कला का ज्ञान होता है : कुलबीर

109
0
Spread the love

राजनांदगांव। नववर्ष के आगमन पर ग्राम पंचायत धामनसरा में न्यू हैप्पी क्लब शिव मंदिर चौक द्वारा भव्य रिकाडिंग डांस महासंग्राम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अंचल के बच्चों ने स्पर्धा के माध्यम से अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। स्पर्धा में मुख्य अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता में रंगे-बिरंगे परिधान में बच्चों ने छत्तीसगढ़ की माटी की सुमधुर गीतों व डांस से संगीत प्रेमी जनता को बांधे रखा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आंसदी से शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने सर्वप्रथम ग्रामवासियों को नववर्ष व आयोजन समिति को बधाई देते हुए मंगलकामना की। श्री छाबड़ा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में उत्साह का संचार होता है और उनके अंदर छिपी कला निखर कर बाहर आती है। आयोजन समिति को पुनः बधाई देता हूं कि आपके प्रयासों के कारण हमारी संस्कृति, धरोहर व बच्चों को प्रदेश की संस्कृति कला का ज्ञान होता है, तो वहीं दूसरी ओर आयोजन से हमें एक-दूसरे से मेल-मिलाप बढ़ता है और गांव में एकता और भाईचारा कायम रहती है।
सामूहिक नृत्य पर मयुरी डांस ग्रुप भारंगढ़, द्वितीय स्वारागनी डांस ग्रुप रतनपुर, तृतीय जय मां दंतेश्वरी डांस ग्रुप बस्तर, चतुर्थ मोर पिरित डांस परिवार कोरचाटोला व पंचम मन के मीत डांस ग्रुप कसडौल शामिल है। वहीं युगल में प्रथम धरोहर युगल डांस मार्री मोहला, द्वितीय यामिनी-शालू युगल डांस नीचेकोहड़ा, तृतीय राजू-छोटी डांस केशवटोला व चतुर्थ चुरकी मुरकी युगल डांस पिंथोरा, एकल में टीना सोनी रायपुर, द्वितीय नम्रमा गोरी दमकसा, तृतीय जानवी साहू बलौदा बाजार व तन्नू साहू खैरागढ़ के बच्चों की शानदार प्रस्तुति के लिए मुख्य अतिथि श्री छाबड़ा द्वारा उत्साहवर्धन कर सम्मानित किया।
आयोजन में मुख्य रूप से रोहित चंद्राकर, जनपद सदस्य रौशनी वैष्णव, सरपंच लोकेश गंगवीर, पार्षद मनीष साहू, किसान कांग्रेस महामंत्री योगेन्द्र वैष्णव, कृष्णा पटेल, वीसे पटेल, नारायण वैष्णव, भोजराम चंद्राकर, चुरामन पटेल, इंदुराम पटेल, चुम्मन निषाद, ढालोराम पटेल, मनीष यादव, कुंदन चंद्राकर, पुनुराम पटेल, कीरित पटेल, शैलेष पवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।