Home छत्तीसगढ़ पंचायत ठेकेदार पैसे देने से मुकरा-धमकाया, विस अध्यक्ष ने कार्रवाई के लिए...

पंचायत ठेकेदार पैसे देने से मुकरा-धमकाया, विस अध्यक्ष ने कार्रवाई के लिए एसपी से कहा

69
0
Spread the love

राजनांदगांव। ग्राम भोथीपार खुर्द निवासी राजकुमार सिन्हा ने पंचायत ठेकेदार सोनू मिश्रा के खिलाफ उधार दी गई सामग्री की रकम न लौटाने और धमकी देने के आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने इस मामले में की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के जनदर्शन में भी की है। शिकायत पर तत्काल एसपी को मामले के निराकरण के निर्देश दिए गए हैं।
पीड़ित राजकुमार ने बताया कि राजनांदगांव निगम क्षेत्र के हल्दी वार्ड नंबर 51 में उसकी सिन्हा वेल्डिंग वर्कशॉप है। ठेकेदार सोनू मिश्रा ने अपने पंचायत के ठेकों के लिए उसकी दुकान से तकरीबन 4 लाख 80 हजार रुपए की सामग्री ली। इसमें खिड़की, दरवाजा और शेड निर्माण शामिल है। उसने ग्राम सिंघोला, मगरलोटा, सलोनी, महाराजपुर, सुरगी, सोमनी और परेवाडीह पंचायतों में इसकी सप्लाई की। सामग्री ले जाए जाने के दौरान ठेकेदार पंचायत से भुगतान प्राप्त होने पर उधार चुका देने की बात कहता रहा, लेकिन अब वह इससे मुकर रहा है।
शिकायती आवेदन में राजकुमार ने बताया कि-सामग्री की उधार रकम मांगने पर उसे ठेकेदार द्वारा धमकाया जा रहा है। पंचायतों से उसे काम के पैसे मिल चुके हैं, लेकिन वह दुकान में लाखों की उधारी चुकत करने से इंकार कर रहा है। पीड़ित ने बताया कि-उसने बैंक से पांच लाख रुपए लोन लेकर अपना छोटा व्यवसाय शुरु किया है, जिसे चुकाने में अब वह असमर्थ हो चुका है, उसने उक्त ठेकेदार से रकम दिलवाने की मांग की है।