Home छत्तीसगढ़ जिलाध्‍यक्ष मोनू बहादुर ने जन्‍मदिन पर वरिष्‍ठों से लिया आशीष, मातृ शक्तियों...

जिलाध्‍यक्ष मोनू बहादुर ने जन्‍मदिन पर वरिष्‍ठों से लिया आशीष, मातृ शक्तियों को नमन किया

67
0
Spread the love

राजनांदगांव। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह का जन्‍मदिन शहर और ग्रामीण क्षेत्र में उनके युवा मित्रों, मोर्चा के पदाधिकारियों व महिला समूह सहित बहनों ने मनाया। इस दौरान विभिन्‍न स्‍थानों पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर उन्‍होंने मित्रों से शुभकामनाएं प्राप्‍त की तो वहीं वरिष्‍ठों का आशीर्वाद लिया। मातृशक्तियों को नमन करते हुए उन्‍होंने उनका अभिवादन किया। बीते 2 जनवरी को जन्मदिन के अवसर पर मोनू बहादुर सिंह का अलग-अलग स्‍थानों पर अभिनंदन किया गया। विभिन्‍न जगहों में उनके स्‍वागत और केक काटने के कार्यक्रम हुए। सुबह से जिला अध्‍यक्ष मोनू बहादुर के निजी दफ्तर में पहुंचकर भी उनके मित्रो ने बधाई प्रेषित की। देर रात तक यह दौर चलता रहा। पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं से उन्‍होंने प्रत्‍यक्ष-अप्रत्‍यक्ष आशीर्वाद प्राप्‍त किया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने जन्मदिन पर मिले अपार प्रेम और स्नेह के लिए सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।