Home अन्य शौर्य संगठन के 14वें स्थापना दिवस पर हुए विविध आयोजन, ...

शौर्य संगठन के 14वें स्थापना दिवस पर हुए विविध आयोजन, शौर्य संगठन उत्कृष्ट कार्य कर रही है- ताम्रध्वज साहू

86
0
Spread the love

उतई/दुर्ग:– दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार व बी एजुकेटेड मूवमेंट यूएसए से सम्बंधित शौर्य युवा संगठन कोड़िया ने 14वां स्थापना दिवस मनाया।
शौर्य संगठन के मीडिया प्रभारी आदित्य भारद्वाज ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह स्वच्छता अभियान, शाम को 1100 दीयों की गंगा महाआरती की गई एवं छग की सुप्रसिद्ध 6 सगी बहनों की एकता बालिका मानस सिन्हा परिवार द्वारा रात्रिकालीन मानस एवं भजन के माध्यम से संगठन का वर्षगांठ मनाया गया। इस अवसर पर संगठन द्वारा सत्र 2022-23 में समाज के लिए 6 क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीणों को शौर्य ग्राम गौरव सम्मान का तीसरा संस्करण भी आयोजित किया गया जिसमें स्वच्छता व स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण व कुरीति उन्मूलन, शिक्षा, खेल व व्यायाम, सांस्कृतिक व कला एवं सोशल मीडिया व अन्य विशेष उपलब्धि के क्षेत्र शामिल थे।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में एनवाईके दुर्ग जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा, दुर्ग जनपद कृषि सभापति राकेश हिरवानी, आशीर्वाद ब्लड बैंक डायरेक्टर विकास जायसवाल, कोडिया हाई स्कूल पूर्व प्राचार्य अनिल गुप्ता, निर्मल फ्यूल्स हनोदा संचालक के रविकिरण, समाजसेवी प्रेमचंद सोनबेर, सरपंच चंद्रभान सारथी, उपसरपंच चंद्रकुमार चंद्राकर, पूर्व सरपंच राधेलाल साहू, जेपी दीपक, उमेश साहू, मलेश निषाद, गोवर्धन दीपक, खुमान सिंह भारद्वाज, दिनेश दीपक, सीएल चंद्राकर, मोहन निषाद सहित ग्रामीण गणमान्य विशेष रुप से उपस्थित थे।
शौर्य संगठन अध्यक्ष फलेंद्र पटेल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संगठन के 13 सालों के प्रमुख कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शौर्य संगठन शुरुआत से ही समाज के अंतिम वर्ग के लोगों को मुख्यधारा में लाने का उद्देश्य लेकर कार्य कर रही है। ग्रामीणों व अन्य सहयोगियों के मार्गदर्शन से शिक्षा व रोजगार क्षेत्र पर केंद्रित होकर समाज के अन्य क्षेत्रों पर्यावरण, स्वास्थ्य, स्वच्छता, संस्कृति व खेल सहित सभी क्षेत्रों पर कार्य कर रहे हैं। इन कार्यों के कारण दो बार राज्यपाल से सम्मान सहित चार बार राज्यस्तरीय पुरस्कार व राज्य का सर्वक्षेष्ठ युवा मंडल का सम्मान भी प्राप्त हो चुका है। इसके साथ विभिन्न संगठनों, संस्थाओं एवं विभागों के माध्यम से अनेक सम्मान मिला है। अध्यक्ष फलेंद्र पटेल ने संगठन की उपलब्धियों के लिए संगठन के सदस्यों के साथ सभी ग्रामीणों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
पूर्व केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू ने संगठन के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा शौर्य संगठन सकारात्मक सोच एवं उद्देश्य के साथ बेहतर कार्य कर रही है। आधुनिकता एवं पाश्चात्य संस्कृति के प्रभावशील दौर में भी वे युवाओं के साथ पूरे समाज को सही दिशा देने का प्रयास कर रहे हैं।
कृषि सभापति राकेश हिरवानी, जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा, समाज सेवी विकास जायसवाल सहित सभी अतिथियों ने संगठन के स्थापना दिवस की बधाई एवं कार्यों की तारीफ़ करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन शौर्य संगठन सचिव आदित्य भारद्वाज ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रवि साहू, जितेंद्र दीपक, पंकज दीपक, यादवेंद्र साहू, नेमचंद साहू, दीपक यादव, चिरंजीव निषाद, आरती निषाद, ममता साहू, लक्ष्मी निषाद, अंजू साहू, जामिन यादव, सिद्दी साहू, हेमलता साहू, मोना निषाद, मणिराम साहू, आनंद, कुसुम निषाद, तोपेन्द्र साहू, ईशु साहू, खिलेंद्र पटेल, संजय साहू, गंगाधर यादव, राजेश साहू सहित दानेश टेंट साउंड, गायत्री परिवार कोड़िया, बाल संस्कार शाला के बच्चों व शौर्य युवा संगठन के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।