Home राजनीति लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी, रूठों को मनाने की...

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी, रूठों को मनाने की कबायद

22
0
Spread the love

नई दिल्ली । आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में बीजेपी जुट गई है। इसको लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में बड़ी बैठक हुई है। बैठक में असंतुष्ट नेताओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। पार्टी ने लोकसभा चुनाव पर एक कमेटी का गठन किया है। ये कमेटी रूठे हुए नेताओं से संपर्क करेगी और उन्हें मनाने का प्रयास करेगी। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी का मुख्य काम विभिन्न राजनीतिक दलों के असंतुष्ट नेताओं से संपर्क करना और उन्हें पार्टी में शामिल करने पर के‎न्द्रित रहेगा। इस कमेटी को पॉवर भी ‎दिया जाएगा। किसी नेता की बीजेपी में आधिकारिक जॉइनिंग तब ही संभव हो सकेगी, जब इस कमेटी की मंजूरी मिल जाएगी। बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा, महासचिव तरुण चुघ, महासचिव सुनील बंसल और केंद्र स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया समेत अन्य नेता पहुंचे। बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की, राज्यों से भी पार्टी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया है।
इसके अलावा बीजेपी की दूसरी बैठक अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर की जा रही है। इसमें कार्यक्रम की रणनीति को फाइनल किया जाएगा। इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि भगवान राम के प्रतिष्ठा समारोह के बारे में देशभर में लोगों तक कैसे पहुंचा जाए। इससे पहले बीजेपी ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में वोट हासिल करने के लिए चुनाव अभियान में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए विस्तृत योजना भी बनाई है। राम मंदिर आंदोलन और मंदिर निर्माण में पार्टी की भूमिका बताने वाली एक पुस्तिका भी तैयार की जाएगी। लोकसभा चुनावों से पहले नए वोटर्स से जुड़ने के लिए बूथ स्तर पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। अपने चुनाव अभियान के दौरान, बीजेपी विपक्षी दलों के मंदिर के निर्माण में बाधा डालने की मंशा का भी खुलासा करेगी।