Home राजनीति पीएम मोदी से मिलने के बाद ममता बनर्जी बोलीं- केंद्र ने गरीबों...

पीएम मोदी से मिलने के बाद ममता बनर्जी बोलीं- केंद्र ने गरीबों का पैसा रोका

16
0
Spread the love

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने केंद्र की तरफ से बंगाल को मिलने वाला फंड रोके जाने की शिकायत की। इस मुद्दे पर पीएम ने ममता बनर्जी से कहा कि राज्य और केंद्र के अधिकारी इस मुद्दे को सुलझाएंगे।
मीटिंग के बाद ममता ने बताया कि केंद्र ने गरीबों का पैसा रोक दिया है। वहीं, 19 दिसंबर को हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में मल्लिकार्जुन खडग़े का नाम पीएम कैंडिडेट के तौर पर रखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने ही खडग़े के नाम की सिफारिश की थी। ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी के 10 नेताओं ने पीएम से मुलाकात की है। केंद्र के पास राज्य का 1.16 लाख करोड़ रुपए बकाया है। हमें 100 दिन का बकाया फंड नहीं दिया जा रहा है। कई योजनाएं भी हैं, जिनका फंड रोक दिया गया है। पीएम से मैंने कहा कि गरीबों का पैसा रोकना ठीक नहीं है। इसे लेकर आज पीएम ने मेरी बात को ध्यान से सुना और कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी आपस में बैठकर तय करेंगे।