Home राजनीति नाम बदलने से वोट बैंक की राजनीति का इतिहास नहीं बदला जा...

नाम बदलने से वोट बैंक की राजनीति का इतिहास नहीं बदला जा सकता : पीएम मोदी

17
0
Spread the love

हैदराबाद । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि नाम बदलने से भ्रष्टाचार, कुशासन और वोट बैंक की राजनीति का इतिहास नहीं बदला जा सकता। तेलंगाना के कामारेड्डी में शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा ‎कि टीआरएस ने अपना नाम बदलकर बीआरएस और संप्रग ने अपना नया नाम ‘इंडिया गठबंधन कर लिया, लेकिन उनका भ्रष्टाचार और कुशासन कभी नहीं बदल सकता। सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस के बीच समानता यह है कि वे लोगों को धोखा देने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाते हैं।
उन्होंने कहा ‎कि देश की जनता इन चालों को अच्छी तरह समझती है। इस‎लिए देश के कई राज्यों में लोगों ने दशकों तक कांग्रेस को सत्ता से बाहर रखा है।
प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि लोग बीआरएस, कांग्रेस से मुक्ति चाहते हैं। मोदी ने कहा कि राज्य में भाजपा का घोषणापत्र गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों की आकांक्षाओं का प्रतीक है। गौरतलब है ‎कि कामारेड्डी सीट पर बीआरएस प्रमुख एवं मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी और भाजपा के वेंकटरमण रेड्डी चुनाव लड़ रहे हैं।