Home राजनीति अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल में सरकारी उपलब्धियां भी गिनाई, 4 लाख...

अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल में सरकारी उपलब्धियां भी गिनाई, 4 लाख नौकरियां और 400 रुपए सिलेंडर देने का वादा किया

18
0
Spread the love

जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में घोषणा-पत्र जारी किया और इसकी प्रमुख बातें बता। इस दौरान सचिन पायलट भी मौजूद रहे। अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल में सरकारी उपलब्धियां भी गिनाई। घोषणा पत्र में वादा किया गया है कि कांग्रेस सत्ता में बनी रही तो राजस्थान में भी जातीय जनगणना करवाई जाएगी। कांग्रेस ने घोषणापत्र में पंचायत स्तर पर भर्ती के लिए नई योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का भी वादा किया है। साथ ही रसोई गैस सिलेंडर 400 रुपए में देने का वादा भी आमजन से किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘हमें लोगों से सुझाव मिले, जिसके आधार पर घोषणापत्र बनाया गया है। हमने 2018 में किए गए अपने 96% वादे पूरे किए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘उत्तर भारत में राजस्थान आर्थिक विकास दर में नंबर एक है। राजस्थान की अर्थव्यवस्था साल के अंत तक 15 लाख रुपये की होगी, जिसे 2030 तक 30 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य है।’

परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपये का वार्षिक मानदेय।
1.04 करोड़ परिवारों को एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में।
पशुपालकों से 2 रुपए प्रति किलो गोबर की खरीदी।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को 25 लाख से 50 लाख रुपये किया जाएगा
सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना का कानून.
सरकारी कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए मुफ्त लैपटॉप/टैबलेट।
प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रति परिवार 15 लाख रुपये तक का बीमा कवर।