Home अन्य छत्‍तीसगढ़ में सरकार किसी की भी बने, किसानों और महिलाओं की रहेगी...

छत्‍तीसगढ़ में सरकार किसी की भी बने, किसानों और महिलाओं की रहेगी बल्ले-बल्ले

41
0
Spread the love

रायपुर । विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और भाजपा ने एक-दूसरे से आगे बढ़कर जिस तरह से घोषणाओं की प्रतिस्पर्धा की है, उससे किसान और महिलाएं उत्साहित हैं। स्थिति यह बन गई है कि सरकार किसी की भी बने, इन्हें अच्छा खासा लाभ मिलना तय है। दरअसल, कांग्रेस ने प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा की है तो भाजपा ने 21 क्विंटल प्रति एकड़ का दांव खेला है। भाजपा ने 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान करने का वादा किया है तो कांग्रेस ने 3,200 रुपये की दर तय की है।

भाजपा ने महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये देने की घोषणा की है तो कांग्रेस ने 15 हजार रुपये सालाना देने का वादा कर दिया है। अन्य घोषणाओं में भी उन्नीस-बीस का ही अंतर है। अब बात भरोसे पर आ टिकी है। जिस पार्टी की घोषणाओं पर मतदाता भरोसा करेंगे, जीत का सेहरा उसके ही सिर बंधेगा। विधानसभा चुनाव अब निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। दूसरे चरण में शेष 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। बुधवार शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार भी थम गया। यानी मतदाता अब दोनों ही राजनीतिक दलों द्वारा की गई घोषणाओं को तौलकर किसी निर्णय पर पहुंचना चाहेगा। चूंकि इनकी घोषणाओं में ज्यादा अंतर नहीं है, इसलिए प्रत्याशी का व्यक्तिगत प्रभाव भी काफी मायने रखेगा।

नेताओं का दावा जनता करेगी भरोसा

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे। 3,200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदेंगे। मुफ्त बिजली, पढ़ाई और इलाज की सुविधा कांग्रेस की सरकार में मिलेगी। उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस ने पहले भी जो घोषणाएं की है, उन्हें पूरी की है।

वहीं भाजपा के घोषणापत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं किया। शराबबंदी का वादा करके मुकर गए। अब जनता का कांग्रेस पर भरोसा नहीं रहा। भाजपा महिलाओं को 12,000 रुपये प्रतिवर्ष यानी पांच साल में प्रत्येक महिला को 60,000 देने जा रही है। दो साल का बकाया बोनस देने वाली है।

कांग्रेस की घोषणाएं

– 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी और किसानों का कर्ज माफ।

– 3,200 रुपये प्रति क्विंटल धान की कीमत।

– सभी वर्ग की महिलाओं को गैस सिलिंडर में 500 रुपये की सब्सिडी।

– भूमिहीनों को 10,000 रुपये प्रतिवर्ष।

– 17.50 लाख गरीबों को आवास।

युवाओं को उद्योग व्यवसाय ऋण में 50 प्रतिशत सब्सिडी।

– तेंदूपत्ते का प्रति बोरा 6,000 रुपये, 4,000 रुपये सालाना बोनस।

– 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज।

– हर महिला को 15 हजार रुपये सालाना।

– महिला स्व सहायता समूहों का कर्ज माफ।

– केजी से पीजी तक मुफ्त में शिक्षा।

भाजपा की घोषणाएं

– 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी और दो साल का बकाया बोनस।

– 3,100 रुपये प्रति क्विंटल धान की कीमत और एकमुश्त भुगतान।

– गरीब परिवारों की महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलिंडर।

– भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 10 हजार रुपये सालाना।

– 18 लाख आवास, हर घर में पीने का शुद्ध पानी।

– युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण।

– तेंदूपत्ता का 5,500 रुपये प्रति मानक बोरा, 4,500 रुपये बोनस, चरणपादुका।

– प्रति परिवार पांच लाख से 10 लाख तक स्वास्थ्य बीमा, 500 नए सस्ते जन औषधि केंद्र।

– प्रत्येक विवाहित महिला को सालाना 12,000 रुपये की वित्तीय सहायता।

– हर संभाग में एम्स की तर्ज पर सिम्स, आइआइटी की तर्ज पर सीआइटी, एक लाख भर्ती।