Home छत्तीसगढ़ आफताब आलम को रायपुर दक्षिण विधानसभा का मिला प्रभार

आफताब आलम को रायपुर दक्षिण विधानसभा का मिला प्रभार

117
0
Spread the love

राजनांदगांव। प्रदेश कांग्रेस संयुक्त महासचिव आफताब आलम को प्रदेश हाईकमान ने रायपुर दक्षिण विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया हैं। इस सीट से कांग्रेस ने महंत रामसुंदर दास को प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस संगठन के आदेश के बाद आलम ने प्रभार ग्रहण करते सभा और रैली के साथ आला नेताओं के संग चुनावी गतिविधियों को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया। पहले चरण के मतदान के लिए आलम ने बतौर संगठन प्रभारी मोहला-मानपुर जिले में ताकत झोंकते कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रशाह मंडावी के पक्ष में धुआंधार जनसंपर्क किया। पहले दौर के चुनाव के पश्चात संगठन ने बेहद प्रतिष्ठित सीट माने जाने वाली रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए रणनीतिक जिम्मेदारी के लिए प्रभारी बनाया है।