Home देश बंगाल की खाड़ी में लगे भूकंप के तेज झटके

बंगाल की खाड़ी में लगे भूकंप के तेज झटके

47
0
Spread the love

बंगाल की खाड़ी में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के हवाले से बताया कि आज सुबह 5:32 बजे बंगाल की खाड़ी में भूकंप के झटके लगे हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है।

एनसीआर में फिर भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में विभिन्न हिस्सों में सोमवार को फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। शाम 4:16 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 थी। भूकंप का केंद्र फिर नेपाल रहा। शुक्रवार रात को भी उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में भूकंप के झटके लगे थे।

नेपाल में शुक्रवार को आया था विनाशकारी भूकंप

नेपाल के शुक्रवार को विनाशकारी भूकंप आया था। इसमें 157 लोगों की मौत हो गई। नेपाल में शुक्रवार आधी रात को आए भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र काठमांडू के 500 किलोमीटर पश्चिम में स्थित जाजरकोट जिले में था। भूकंप के कारण नेपाल में सैकड़ों मकान नष्ट हो गए।