Home छत्तीसगढ़ भाटापारा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए जोगी कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी...

भाटापारा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए जोगी कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी व जिलाध्यक्ष शमसुल आलम

104
0
Spread the love

राजनांदगांव। कुछ लोग नेता बनते हैं और कुछ बनते हैं जन नेता, कुछ ऐसा ही माहौल राजनांदगांव जोगी कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी शमसुल आलम के पक्ष में दिखाई दे रहा है। सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पूर्व जोगी कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी शमसुल आलम का नामांकन फार्म छलपूर्वक निरस्त करा दिया गया था, पर शमसुल ने अधिकारी से कहा था चुनाव से बाहर कर दिया, पर जनता के दिल से कैसे निकालोगे, ऐसा ही माहौल कल राजनांदगांव विधानसभा के भाटापारा ग्राम में देखने को मिला। युवा साथियों ने बाजे-गाजे के साथ आत्मीय स्वागत कर मंच तक पहुंचाया तथा हार पहनाकर स्वागत किया। जोगी कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी ने अपने संबोधन में अपनी पार्टी की रीति-नीति लोगों तक पहुंचाई तथा जनता से न्याय की मांग की। तालियों की गड़गड़ाहट थामने का नाम नहीं ले रही थी। इसी बीच शमसुल आलम ने मटका फोड़ में जीत हासिल किए। प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया, इसके पश्चात शमसुल आलम ने स्वयं ग्रामवासियों के साथ मटकी फोड़ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जनता ने अपने बीच का स्थानीय व्यक्ति होने के कारण अलग ही प्रेम दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जोगी कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी शमसुल आलम के साथ विशिष्ट अतिथि अजीत जोगी युवा मोर्चा अध्यक्ष उदित हरीहारनो, अकलतरा से ब्लॉक अध्यक्ष अंकू पांडे, प्रताप लहरे ग्राम के समूह के अध्यक्ष राकेश जोशी तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी पुरुष व महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।