Home छत्तीसगढ़ राहुल गांधी की घोषणाएं छत्तीसगढ़ के मजबूत भविष्य निर्माण के लिए की...

राहुल गांधी की घोषणाएं छत्तीसगढ़ के मजबूत भविष्य निर्माण के लिए की जाने वाली पहल : कांग्रेस

79
0
Spread the love

राजनांदगांव। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की जनसभा और उनकी घोषणाओं को जनहित और छत्तीसगढ़ के मजबूत भविष्य निर्माण के लिए की जाने वाली पहल बताते हुए कांग्रेस जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी ने प्रदेश में कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा किया है।
तिवारी ने कहा कि-आज कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की सभा में राजनांदगांव जिले की जनता ने दोबारा कांग्रेस की सरकार गढ़ने का संकल्प लिया है। जनसभा में उमड़ी भीड़ और लोगों के उत्साह ने साफ कर दिया है कि उन्हें कांग्रेस पर ही भरोसा है। उन्होंने कहा कि- राजनांदगांव जिले की चारों विधानसभा राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव और खुज्जी में कांग्रेस बड़ी जीत दर्ज करने जा ही है।
कांग्रेस की घोषणाओं को लेकर उन्होंने कहा कि-साढ़े 17 लाख आवास निर्माण, 20 मि्ंटल प्रति एकड़ धान खरीदी, जातीय जनगणना और किसानों की ऋण माफी की घोषणाओं ने प्रदेश में आधारभूत संरचना के साथ ही आर्थिक और सामाजिक व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने के इरादे साफ कर दिए थे। इसके बाद राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने राजनांदगांव की सभा में 2 नए वादे किए हैं। राजनांदगांव में उन्होंने कहा किए स्वास्थ्य बीमा की राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया जाएगा। इसके अलावा मजदूरों को हर साल दी जाने वाली 7 हजार रुपए की राशि को भी बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया जाएगा। इससे पहले उन्होंने केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षाए, तेंदुपत्ता संग्राहक परिवारों को चार हजार का सलाना बोनस, लघु वनोपजों के समर्थन मूल्य पर अतिरिक्त 10 रुपए का बोनस दिए जाने की घोषणा वे पहले ही कर चुके हैं।
जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी ने कहा कि-कांग्रेस की इन घोषणाओं से प्रदेश के नागरिकों को अतिरिक्त आमदनी हासिल होगी, उनके बच्चों को मुफ्त शिक्षा और बेहतर भविष्य मिलेगा। जातीय जनगणना से व्यवस्थित आरक्षण प्रणाली और अवसर गढ़े जाएंगे। किसानों को उनकी फसल का बढ़ा हुआ दाम मिलेगा। उनपर कर्ज का बोझ भी नहीं होगा। कुल मिलाकर इससे एक नया और सशक्त छत्तीसगढ़ गढ़ा जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि-7 नवंबर को होने चुनाव में कांग्रेस के पंजा छाप को ही चुनें।