राजनांदगांव। हिन्दू युवा मंच नें जागो मतदाता जागो इस मुहिम के तहत प्रदेश में बैठी भूपेश सरकार के सौतेले व्यवहार से क्षुब्ध होकर यह आरोप लगाया है कि, भूपेश के राज में राजनांदगांव विकास से कोसो दूर रहा और पूरे साढ़े चार साल तक उपेक्षा झेलता रहा। राजनांदगांव जनता इस उम्मीद में रही कि, अब तो भूपेश बघेल अपनी उदारता दिखाकर कोई सौगात राजनांदगांव की जनता को देंगे, लेकिन ऐसा सोचना भी बेमानी ही साबित हुई। राजनांदगांव की दुर्गति करने में भूपेश बघेल ने कोई कसर नहीं छोड़ी। भूपेश बघेल साढ़े चार साल यहां झांकने तक नहीं पहुंचे और गिरीश देवांगन को प्रत्याशी बनाकर अब जीत की आस लगाये बैठें हैं। ऐन विधानसभा चुनाव के वक्त इन्हें यहां के वोटरों की याद आ रही है। एक समय था जब डॉ. रमन सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, तब आये दिन भूपेश बघेल का राजनांदगांव आना-जाना होता रहता था, तब विपक्ष में बैठी भूपेश सरकार के सारे आंदोलन राजनांदगांव से ही शुरू हुआ करते थे। गत पंचवर्षीय विधानसभा के पहले चुनावी घोषणा पत्र जनआकांक्षा के अनुरूप तैयार करने, भी भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव राजनांदगांव की जनता के बीच पहुंचते रहे हैं। फिर अचानक सत्ता में आ जाने के बाद तो जैसे वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव का रस्ता ही भूल गये। राजनांदगांव रमन सिंह का क्षेत्र है, केवल इसी वैमनस्य की भावना से राजनांदगांव को हमेशा ही विकास से कोसो दूर रखा और राजनांदगांव को हमेशा ही छलने का कार्य किया। उल्टे कुंठित होकर राजनांदगांव जिला मुख्यालय में संचालित सेतु निर्माण विभाग के कार्यालय को भी दुर्ग स्थानांतरित कर यहां की जनता के साथ कुठारघाट किया है। विडंबना है कि, कांग्रेस के शासन काल में राजनांदगांव में विकास के नाम पर एक ढ़ेला तक नहीं उठाया गया। इन साढ़े चार सालों में मुख्यमंत्री नें राजनांदगांव को न तो कोई उल्लेखनीय सौगात दी और न ही अधूरे कार्य को पूरा करने राशि ही जारी की। नतीजन गौरव पथ पर निर्माणधीन एकेडमिक भवन का काम आज भी अधूरा है और अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहा है। कुल मिलाकर राजनांदगांव का बेड़ा गर्क ही किया, ऐसे में भूपेश बघेल को भी राजनांदगांव की सीट से ज्यादा उम्मीदें नहीं करनी चाहिए। पूरे साढ़े चार साल राजनांदगांव विकास की बाट जोहता रहा है और विकास के लिये तरसता रहा है। भूपेश बघेल के इस सौतेले व्यवहार को राजनांदगांव की जनता आज भी नहीं भूली है। जैसा बोओगे वैसा काटोगे, यहां की जागरूक जनता इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजनांदगांव के कांग्रेस प्रत्याशी को निश्चित तौर पर सबक सीखा कर ही मानेगी।