Home छत्तीसगढ़ धैर्य और साहस का परिचायक खेल है कबड्डी : जगजीत सिंह भाटिया

धैर्य और साहस का परिचायक खेल है कबड्डी : जगजीत सिंह भाटिया

84
0
Spread the love

राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा के ग्राम मरकाकसा के जय मां शीतला कबड्डी क्लब एवं समस्त ग्रामवासियों के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया (लक्की), अध्यक्षता लखनलाल हिचामे, विशिष्ट अतिथि राधे लाल फुलकुंवर उपस्थित थे। समापन समारोह में पहुंचे जगजीत सिंह भाटिया ने कहा कि कबड्डी का खेल धैर्य और साहस का परिचायक है, इसके अनन्य फायदे हैं। कबड्डी के खेल को खेलते समय खिलाड़ी अपनी एकाग्रता साहस के बूटे विजयश्री हासिल करता है। कबड्डी के खेल खेलने से शारीरिक व्यायाम होता है, इस खेल को खेलने के लिए अन्य खेलों की अपेक्षा संसाधनों की आवश्यकता कम होती है। खेल के साथ लोगों का मनोरंजन भी होता है। प्रतियोगिता में हार-जीत लगी रहती है। जीतने वाले टीम को भी शुभकामनाएं एवं हारने वाले टीम को भी शुभकामनाएं। इसी तरह से आपके ग्राम में नित नए आयोजन होते रहे। आप सभी ने अपने बीच अपने ग्राम में मुझे स्थान दिया, इसके लिए आप सभी का हृदय से धन्यवाद।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्यामसाय हिचामे, शांता राम हिचामे, रूपलाल हिचामे (ग्राम प्रमुख), हेतराम साहू, कांता प्रसाद साहू, मदन कंवर, बिशेसाय हिचामे, जेलसिंह यादव, भोजराम कचलामे, आंशु लाल मंडावी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।