Home छत्तीसगढ़ जस झांकी प्रतियोगिता में पहुंचे भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री जगजीत सिंह...

जस झांकी प्रतियोगिता में पहुंचे भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री जगजीत सिंह भाटिया

46
0
Spread the love

राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रेंगाकठेरा, जादूटोला, सोनसायटोला में नवरात्रि के पावन अवसर पर जगत जननी मां अंबे भवानी की स्थापना की गई हैं। पंचमी के अवसर पर समिति एवं ग्रामवासी के द्वारा दो दिवसीय जस झांकी का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया (लक्की) पूर्व प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा, अध्यक्षता छन्नूलाल साहू वरिष्ठ भाजपा नेता, विशेष अतिथि पूरन साहू, द्वारिका सहारे जनपद सदस्य, हुमन चंद्रवंशी सरपंच उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की गई व आशीर्वाद लिया एवं क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री भाटिया ने कहा-नवरात्रि के पावन अवसर पर समिति एवं ग्रामवासियों के द्वारा जस झांकी का आयोजन किया गया है। जस झांकी के माध्यम से अलग-अलग मंडलियां देवी की महिमा का यशगान करते हैं, जिसे आप हम सभी को अपने जीवन में आत्मसात कर अज्ञानता, अंधकार रूपी महिषासुर का वध कर नौ दिनों में ये कोशिश होनी चाहिए। अपने जीवन सदाचार, सद्गुण को समाहित कर नेक कार्य करें, एक-दूसरे का सुख-दुख में साथ दें, जीवन को स्वालंबी बनाये। मातारानी से मैं यही कामना करता हूं आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का वास हो और प्राणियों में विश्वास हो और जगत का कल्याण हो। आप सभी ने अपने ग्राम के कार्यक्रम में स्थान दिया, इसके लिए आपका हृदय से आभार।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम रेंगाकठेरा कुंवर सिंह, लक्ष्मण हुंडरे, द्वारिका सहारे जनपद सदस्य, हेमराज साहू, दल्लू साहू, किशोर यादव, हेतराम साहू, आत्मा राम, जगदीश चंद्रवंशी, ग्राम सोनसायटोला से मोहन भरतद्वाज, हेमू राम, आनंद राम साहू, शिव निषाद, बेदलाल, राजेन्द्र गंधर्व, पिलेश साहू, तिलक निर्मलकर, ओंकार यादव, बीरबल कोलियरे, लखन साहू, भूषण मानिकपुरी एवं ग्राम जादूटोला से पूरन साहू, केशव साहू, इतवारी साहू, आत्मा राम ठाकुर, रोशन सलामे एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।