Home छत्तीसगढ़ शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डेंटल चेकअप कैम्प का...

शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डेंटल चेकअप कैम्प का आयोजन

57
0
Spread the love

राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में 16 अक्टूबर 2023 को प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा के मार्गदर्शन में छात्राओं एवं स्टाफ के लिए एक दिवसीय डेंटल चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं यूथ रेडकास युनिट ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में महाविद्यालय के एमओयू पार्टनर छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर सुंदरा, राजनांदगांव के 10 डॉक्टरों की टीम द्वारा कुल 75 छात्राओं एवं स्टाफ का दंत परीक्षण किया गया। छात्राओं को प्रेरित करने हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने सर्वप्रथम अपना दंत परीक्षण करवाकर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि हमेशा अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहना चाहिये एवं समय-समय पर आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य परीक्षण करवाते रहने से गंभीर बिमारियों से बचा जा सकता है। इस दंत परीक्षण शिविर के आयोजन का उद्देश्य छात्राओं में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता विकसित करना है। यूथ रेडक्रास युनिट के प्रभारी डॉ. बसंत कुमार सोनबेर, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रामकुमारी धुर्वा सहित अन्य प्राध्यापकगण डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता, डॉ. हरप्रीत कौर गरचा एवं श्रीमती नीलम धनसाय ने शिविर में विशेष रूप से शामिल होकर अपना दंत परीक्षण करवाया एवं छात्राओं को प्रेरित किया।