Home राजनीति तेलंगाना में केसीआर पर बरसे राजनाथ सिंह, बोले-जनता ने आपको सीएम बनाया...

तेलंगाना में केसीआर पर बरसे राजनाथ सिंह, बोले-जनता ने आपको सीएम बनाया परिवार को नहीं

88
0
Spread the love

नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान रक्षा मंत्री ने तेलंगाना की केसीआर सरकार पर तीखा हमला बोला। राजनाथ सिंह ने कहा कि बीते 10 सालों में तेलंगाना में विकास ना सिर्फ लिमिटेड हो गया है बल्कि प्राइवेट लिमिटेड हो गया है। यहां केसीआर के परिवार का दखल दिखाई देता है। लोगों ने आपको सीएम चुना था आपके परिवार को नहीं। मैं परिजनों पर आरोप नहीं लगाना चाहता लेकिन वही सरकार चला रहे हैं। तेलंगाना के लोगों को नजरअंदाज किया गया। यह सत्ता का दुरुपयोग है। केसीआर की सरकार में भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ा है। केसीआर कहते हैं कि उन्होंने कभी भ्रष्टाचार नहीं किया लेकिन उनके और उनके परिवार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की चर्चा ना सिर्फ हैदराबाद, तेलंगाना में है बल्कि दिल्ली तक पहुंच गई है।