Home राजनीति 5 राज्यों के चुनाव में कर्नाटक की तरह ये काम नहीं करेगी...

5 राज्यों के चुनाव में कर्नाटक की तरह ये काम नहीं करेगी BJP

29
0
Spread the love

कर्नाटक में हार के बाद भाजपा नेतृत्व पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. इलेक्शन में संभावनाओं को देखते हुए अब केंद्र के नेताओं ने भी क्षेत्र के दिग्गज नेताओं के आगे घुटने टेक दिये हैं.

बीजेपी शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंह को टिकट देने के बाद अब राजस्थान में वसुंधरा राजे को मनाने में जुट गई है.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में प्रत्याशियों की घोषित सूची को देखकर साफ है कि बीजेपी इन पांच राज्यों के चुनाव में कर्नाटक की तरह कोई नया प्रयोग नहीं करेगी.

नये चेहरों को टिकट नहीं दिए गए, आधे विधायकों के टिकट काटे गये, मंत्रियों के टिकट काटे गये, वरिष्ठ नेताओं के टिकट काटे गये। ये सब कुछ देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा कोई नया प्रयोग नही करना चाहएगी। पार्टी हर हाल में 5 राज्यों में सरकार बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है।