Home छत्तीसगढ़ संकल्प शिविर से पहले पूर्व विधायक गिरवर जंघेल के निवास की बैठक...

संकल्प शिविर से पहले पूर्व विधायक गिरवर जंघेल के निवास की बैठक में उमड़ा जनसैलाब

103
0
Spread the love

खैरागढ़। पूर्व विधायक गिरवर जंघेल के निवास में संकल्प शिविर से पूर्व क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की मांग पर बैठक आहूत किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल हुए। गौरतलब है की बुधवार को होने वाले संकल्प शिविर में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का आगमन फुटबॉल मैदान छुईखदान में होना है, जिसके संबंध में मंगलवार को निवास में बैठक हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित होने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम में आने वाले विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को चार्ज करने एवं कांग्रेस के प्रति समर्पित रहकर कार्य करने हेतु पूर्व विधायक गिरवर जंघेल आह्वान किया। साथ ही संकल्प शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित दर्ज कर आयोजन को यादगार बनाने की बात कही।
बैठक के दौरान टिकट वितरण के मामले में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस से उसी व्यक्ति को टिकट वितरण किया जाना चाहिए, जिनका नाम सर्वे में सबसे आगे गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रति समर्पित व् निर्विवाद व्यक्ति को टिकट मिलने से ही कांग्रेस भाजपा को पराजित कर सकती है।
बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा कि पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाएगी उसके लिए जी-जान से सब लोग मिलकर कार्य करेंगे बशर्ते किसी के साथ अन्याय ना हो।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से गुलाब चोपड़ा, भीखमचंद छाजेड, एशैलेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, लालरोहित सिंह पुलस्त्य, लालदास जंघेल, गिरधारी पाल, मनहरण शोरी, विजय वर्मा, हीरालाल वर्मा, डोमार वर्मा, भिगयेश यादव, दिलीप ओगरे, मोहसिन खान, साकेत दुबे, कमलेश यादव, परस जंघेल, मोहन भारती, कोसन कोसरे, किशुन मिर्चे, धनेश ओगरे, कामदेव जंघेल, केशव दास मढैया, मोतीलाल कौशल, संतोष वर्मा, हीरालाल वर्मा, डोमार वर्मा, चंद्रकुमार वर्मा, सीताराम जंघेल, गोरे जंघेल, लियाकत अली, नरेश वर्मा, राकेश यदु, सहित ग्राम जोरातराई, सोनपुरी, उदान, गोपालपुर, उदान, खैरी, आमाघाट कादा, पुरैना, खपरीदरबार, गुमानपुर, भोरमपुरकला, दौजरी, सिलपट्टी, गभरा, बाईकटोरी, मडोदा, भरदा, संडी, खैरानवापारा, पिपरिया, खमतराई, गंडई, छुईखदान, खैरागढ़, बेलगांव, चकनार, नवापारा, देवारीभाठ, कृतबाँस, संबलपुर, बिरणपुरखुर्द, मोहगांव, साल्हेवारा, सीताडबरी, ख़ौडा, ठंढार, संडी, बफरा, मानिकचौरी, बुंदेली, धारिया, टेकापार कला, पंडरिया, तेंदुभाठा, जोम, बाजगूड़ा, बीरुटोला, कुकुरमुड़ा, मानपुर पहाड़ी, जीराटोला, रामपुर, अतरिया रोड, अतरिया बाजार, बोरई, ढाबा, खैरबना, धोधा, जंगलपुर सहित क्षेत्र के ग्राम के लोग मौजूद रहे।