Home छत्तीसगढ़ डॉ. रमन की विदाई तय, बड़ी शिकस्त मिलेगी : खिलेश्वर पाल

डॉ. रमन की विदाई तय, बड़ी शिकस्त मिलेगी : खिलेश्वर पाल

150
0
Spread the love

राजनांदगांव। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता खिलेश्वर पाल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की राजनांदगांव से उम्मीदवारी को कमजोर बताया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस दोबारा सरकार बनाने के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी इस बार उन्हें बड़े अंतर से शिकस्त देगा।
श्री पाल ने डॉ. रमन को लेकर कहा कि-उन्होंने अपने पिछले 15 वर्षों के कार्यकाल में जो सड़कें बनवाई वो सालभर भी नहीं टिकीं। वे बता दें अगर ऐसी कोई सड़क हो जो आज भी ठीक हो। उन्होंने सिर्फ बिल्डिंगों का उद्घाटन किया और इनके ठेके भाजपा के नेता ठेकेदारों को दिलाकर लाभ पहुंचाया, उनके कार्यकाल में बनी बिल्डिंग जर्जर हालत पर है। उन्होंने कहा कि रमन सिंह ने अपने कार्यकाल में बड़े जोर-शोर से रतनजोत लगवाया था, उस डीजल से उनकी गाड़ी चलती है कि नहीं वे पहले यह बताएं, उनके द्वारा बांटे गए मोबाइल आज भी लोगों के पास है कि नहीं यह भी बताएं।
प्रवक्ता पाल ने कहा कि-करोड़ों के भ्रष्टाचार को अंजाम देकर राजनांदगांव शहर का दो भागों में बांटने वाला फ्लाईओवर बनाया गया, जबकि पहले ही राजनांदगांव में बाईपास का निर्माण स्वीकृत हो चुका था, उनकी अदूरदर्शिता के चलते आधे अधूरे फ्लाई ओवर का निर्माण किया, जिसमें बाद में ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए दोबारा इसका निर्माण करवाया गया। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव की जनता भली भांति समझ रही है और देख रही है। पिछले 15 साल में तो सिर्फ भाजपा के नेताओं का विकास हुआ था। राजनांदगांव की जनता का कोई विकास नहीं हुआ था। अब उनकी विदाई का समय आ गया है।