Home छत्तीसगढ़ दीक्षा ताम्रकार राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का करेंगी प्रतिनिधित्व

दीक्षा ताम्रकार राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का करेंगी प्रतिनिधित्व

50
0
Spread the love

राजनांदगांव। नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेंडरेशन, खेलो इंडिया खेलो और फिट इंडिया के बैनर तले, छत्तीसगढ़ प्रेम निरंजन योगासन खेल संघ छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में आचार्य प्रेम निरंजन शर्मा की स्मृति मे दिनांक 7 एवं 8 अक्टूबर को भिलाई में आयोजित तृतीय राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, बालक-बालिका योगासन खेल प्रतियोगिता मे संस्कारधानी नगरी की होनहार बिटिया दीक्षा ताम्रकार नें जूनियर आर्टिस्टिक वर्ग मे गोल्ड मैडल जीतकर कर राष्ट्रीय स्पर्धा के लिये अपना स्थान पक्का किया। साई भवन, सेक्टर-6, भिलाई मे आयोजित राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में कवर्धा, बेमेतरा, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बिलासपुर, बस्तर, मोहला-मानपुर-अं. चौकी के लगभग 140 प्रतिभागियों नें भाग लिया था। जिसमें दीक्षा नें प्रथम स्थान प्राप्त कर, राष्ट्रीय स्तर की योगासन प्रतियोगिता के लिये अपना नाम सुनिश्चित किया। दीक्षा नगर के योगाचार्य किशोर माहेश्वरी के विशेष मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। दिव्य ज्योति योग क्लास की प्रशिक्षु छात्रा है, और स्थानीय दिग्विजय महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है। दीक्षा नें अपनी इस जीत का श्रेय परिवार के सभी सदस्यों, शिक्षिका मुक्ता ठाकुर और अपने गुरु किशोर माहेश्वरी को दिया है।