Home छत्तीसगढ़ दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में विधानसभा प्रभारी बृजेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं...

दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में विधानसभा प्रभारी बृजेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को किया चार्ज : सूर्यकांत जैन

49
0
Spread the love

राजनांदगांव। 8 अक्टूबर, दिन-रविवार को कांग्रेस भवन में शहर कांग्रेस दक्षिण ब्लॉक के बूथ अध्यक्षों की अहम बैठक राजनांदगांव लोकसभा ऑब्जर्वर विधायक श्री चंद्रशेखर एवं राजनांदगांव विधानसभा प्रभारी बृजेश शर्मा ने ली।
ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक कि प्रारंभ महात्मा गांधी जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर की गई। तत्पश्चात सूर्यकांत जैन ने सभी बूथ अध्यक्षों से प्रभारी बृजेश शर्मा का व्यक्तिगत परिचय कराया। वहीं बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित ऑब्जर्वर विधायक चंद्रशेखर विधानसभा प्रभारी बृजेश शर्मा प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री आपवऊताब आलम, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, महामंत्री झम्मन देवांगन का माला पहनकर स्वागत किया गया।
बैठक का संचालन करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने आगामी विधानसभा चुनाव में बूथ अध्यक्षों के संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा निर्देशित सभी कार्यक्रम चाहे वह बूथ चलो अभियान, तिरंगा यात्रा, भारत जोड़ो यात्रा, हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा हो सभी का क्रियान्वयन बहुत ही शानदार तरीके से जन-जन तक कांग्रेस की विचारधारा को पहुंचाते हुए किया गया और आगे भी हमारे विधानसभा के प्रभारी के व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा जो भी दिशा निर्देश होंगे उन कार्यक्रमों को भी पूरी निष्ठापूर्वक संचालन एवं क्रियान्वयन करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में सभी बूथ अध्यक्षों को आज दिनांक तक संशोधित मतदाता सूची का वितरण किया गया, जिससे बूथ के कार्यकर्ता वार्ड एवं बूथ के हर मतदाता तक पहुंच सके।
बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी बृजेश शर्मा ने बूथ अध्यक्षों को कांग्रेस संगठन की सबसे मजबूत इकाई बताते हुए उन्होंने सभी बूथ अध्यक्षों को पार्टी के बब्बर शेर कहकर संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की और कहा कि बूथ का कार्यकर्ता किसी व्यक्ति या टिकट के दावेदार का कार्यकर्ता नहीं होता वह कांग्रेस पार्टी के पंजा निशान का कार्यकर्ता होता है और जब वह कार्यकर्ता अपनी टीम के साथ पूरे जोश के साथ वार्ड में अपने बूथ में घर-घर जाकर कांग्रेस की योजनाओं के संबंध में जानकारी पहुंचाएगा तो दुनिया की कोई ताकत राजनांदगांव में कांग्रेस के प्रत्याशी को जीतने से रोक नहीं पाएगी।
वहीं लोकसभा ओब्जरवर विधायक श्री चंद्रशेखर ने अपने उद्बोधन में बूथों में महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने की बात कही तथा माउथ कैंपेनिंग करने वाले सोर्सेस से जुड़कर जमीनी लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया। श्री चंद्रशेखर ने कहा कि राजनांदगांव विधानसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को योजना बनाकर बूथों में जाना चाहिए और बूथों को जोन एवं सेक्टर बनाकर पार्टी के कार्यक्रमों का क्रियान्वयन और बेहतर प्रबंधन करते हुए चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने का कार्य पूरी मेहनत और लगन से करें। उन्होंने कहा कि योजना बनाकर इसकी शुरुआत दक्षिण ब्लॉक से करने की बात कह कर सभी कार्यकर्ताओं को मेहनत और और लगन से कार्य करने प्रेरित किया। बैठक में सभी कांग्रेसजनों की गरिमामय उपस्थित के लिए आभार प्रदर्शन राजेश चौहान ने किया।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस महामंत्री झम्मन देवांगन, देबू श्रीवास्तव, बूथ अध्यक्ष राधेलाल साहू, स्वतंत्र दास साहू, मदन साहू, महेश अग्रवाल, मनीष गौतम, डॉक्टर राकेश कुमार, शाबिर जिंदरान, एजाज अंसारी, राजेश चौहान, अजय अग्रवाल, विष्णु सिन्हा, सुरेश यादव, श्रीमती खैरूनिशा, श्रीमती दुर्गा देवांगन, श्रीमती सरिता साहू, रहीम मेमन, अशोक सेन, रविंद्र निर्मलकर, पंकज गुप्ता, जितेश सिमनकर, खिलेश बंजारे, कांति देवांगन, आशीष सोनकर, रमेश मंडावी, ईश्वर पटेल, शैलेंद्र जोशी, मुस्कान यादव, तामेश्वर बंजारे, नारायण सोनी, मोहसिन कुरैशी, अनिल ठाकुर, रूपेश साहू, तेनसिंह साहू, राहुल केमे, यशवंत पवार, टीकम निषाद, नागेश यादव, राजकुमार जायसवाल, कमलकांत डोंगरे, श्रीमती गंगा बाई साहू, किशोर श्रीवास्तव, श्रीमती दुर्गा देवांगन, साबिर जिंदरान, अभिषेक सोनी, मुकेश साहू, शैलेंद्र जोशी, हर्ष खोब्रागढ़े, सीके साहू, हरी सिन्हा, भरत भूषण शर्मा, राजू मरीषा, डेनिस निषाद, मनीष यादव, आयुष यादव, दुर्गेश धीवर, विष्णु सिंह ठाकुर, दिवाकर श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।