Home छत्तीसगढ़ बूथ जीतेंगे विधानसभा जीतेंगे : मेहुल मारू

बूथ जीतेंगे विधानसभा जीतेंगे : मेहुल मारू

50
0
Spread the love

राजनांदगांव। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार व विधायक दलेश्वर साहू के मार्गदर्शन से कल डोंगरगांव विधानसभा के बाघनदी जोन की विशेष बैठक पीसीसी सचिव और विधानसभा प्रभारी मेहुल मारू की उपस्थिति में ग्राम टाटेकसा में संपन्न हुई, जिसमें उक्त जोन के अंतर्गत आने वाले तीनो सेक्टर क्रमशः बागनदी, चारभाटा, पीपरखार के सेक्टर प्रभारीएबूथ प्रभारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
वहीं महात्मा गांधी एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में विधायक दलेश्वर साहू के निर्देश से भरोसे का सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया, जिसमें वृद्धा सम्मान, सेक्टर, बूथ के प्रभारियों का सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया।
पीसीसी सचिव मेहुल मारू ने कहा कि विगत 5 वर्षों से छत्तीसगढ़ में सुशासन का राज है। भूपेश बघेल की सरकार भरोसे की सरकार है और अपने पहले दिन से ही घोषणा पत्र की बातों को पूर्ण करने वाली सरकार है, उनकी योजनाओ को बूथ स्तर पर लेकर जाना है। साथ ही मतदाता सूची में अनुभाग स्तर पर समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर डोंगरगांव विधानसभा तीसरी बार विजय का परचम लहराना है। हर कार्यकर्ता खुद को प्रत्याशी समझ कर कार्य करें।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्ठ नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हीरा सोनी, डोंगरगढ़ जनपद अध्यक्ष भावेश सिंह, जोन प्रभारी नरेश उईके, बागनदी सेक्टर प्रभारी रामदास चंद्रवंशी, चारभाटा सेक्टर प्रभारी उत्तम सिन्हा, पीपरखार सेक्टर प्रभारी विजय विश्वकर्मा, बिट्टू भाटिया, राकेश सिन्हा, सुरेश सहारे, परमानद वर्मा, योगेंद्र साहू, अर्जुन मांडवी, अरुण कुमार मंडावी, बीजे कुमार विश्वकर्मा, प्रेमलाल, प्यारीराम मरकाम, जनाराम,ख्, हेमंत कुमार चंद्रवंशी, पंचलाल चंद्रवंशी, रामलाल टांडेकर, परमानंद कंवर, बंशी लाल कंवर, श्याम लाल कंवर, पवन कुंभकार, गोपी राम, छेरका राम, देवदास, बुधारू, नंदलाल, सेवाराम, मुन्ना लाल साहू, प्रमोद निषाद, ओम कुंभकार, केजराम, भैयालाल, उदेराम मंडावी, बरनूलाल, रामसिंग, रामजी, प्यारेलाल, छबीलाल, सुहूराम सहित सभी बूथ के प्रभारी और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।