Home छत्तीसगढ़ समय पर निर्माण शुरु करने गांव-गांव तक पहुंच रहीं विधायक छन्नी साहू

समय पर निर्माण शुरु करने गांव-गांव तक पहुंच रहीं विधायक छन्नी साहू

69
0
Spread the love

राजनांदगांव। स्वीकृत विकास कार्यों के शिलान्यास का दौर जारी है। खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर लाखों के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि-हमारी कोशिश है कि लोगों को जल्द से जल्द विकास की सौगात का लाभ मिले। इनके निर्माण में देरी से बचने के लिए इनकी नींव रखने का सिलसिला जारी है। छन्नी साहू ने कहा कि-विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में भवन तैयार हो रहे हैं। अलग-अलग प्रायोजनों और आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए इनकी स्वीकृतियां विभिन्न विभागों और विधायक निधि से स्वीकृत की गई हैं।
विधायक छन्नी साहू ने शुक्रवार को ग्राम जरहामहका में आठ लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया। ग्रामीणों ने उन्हें धन्यवाद देते हुए इस मांग को पूरा करने के लिए आभार व्यक्त किया। छन्नी साहू ने यहां आयोजित कार्यक्रम में कहा कि-इस विकास में हम सभी की भागीदारी है। आप सबने ही मिलकर मुझे विधायक और इस कांग्रेस सरकार को चुना है। ये सड़क, वो भवन चाहे जो हो इसके निर्माण में हम सभी का हिस्सा है।
इसके बाद उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सीताकसा में सुगम सड़क योजना के अंतर्गत 13 लाख की लागत से बनने वाली 400 मीटर की सड़क का भी भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण पश्चात इस क्षेत्र में आवागमन और भी सुगम होगा। ग्रामीणजनों की मौजूदगी में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निर्माण का शिलान्यास किया गया। इसी तरह ग्राम दानीटोला में 5 लाख की लागत के शीतला सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य भी उन्होंने श्रीगणेश किया। ग्राम ऊंचईपुर में भी उन्होंने ग्रामीणों के साथ 6.50 लाख के सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।
इन कार्यक्रमों में छुरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रितेश जैन, जिला कांग्रेस कामेटी प्रवक्ता राहुल तिवारी, जनपद सदस्य विपिन यादव, खुमान सिन्हा, प्रताप धावड़े, श्रीमती मधु रावटे, सरपंच श्रीमती अनिता सलामे, सीताकसा सरपंच ज्योति कोठारी, उपसरपंच तुलसी साहू, भुनेश्वरी कोठारी, भारत साहू, हितेश कुमार, संतोष साहू, भुषण लाल कोठारी, श्रीमती यशोदा रामटेके, मधुराव, मोमिन साहू, अलिला सलामे, अंजनी साहू, राधा इतिबाई मंडावी, पुर्णिमा बाई साहू, बिंझावार मंडावी, आत्मा साहू, मानसिंग मंडावी, गंगा राम, तुलाराम साहू, लखन साहू, लखन दरोगा, झरोखा साहू, नरेश ठाकुर, ग्राम पटेल सरदारी राम सिरमौर, सरपंच घनश्याम साहू, लतेल चंद्रवंशी, कनस राम, धिरा चंद्रवंशी, अश्वन सिन्हा, सीताराम साहू, धरम सिरमौर, तुलाराम, गुमान सिंह, कोल्हुराम, मन्नू लाल, श्रीमती कोमना बाई, श्रीमती अनुसुईया बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।