Home छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने पुनः वार्डो में ली बैठक, वार्डवासियों...

जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने पुनः वार्डो में ली बैठक, वार्डवासियों में दिखा काफी उत्साह

66
0
Spread the love

राजनांदगांव। जोगी कांग्रेस जिला अध्यक्ष शमसुल अलम वार्ड क्रमांक-1 बाबूटोला में पहंुचकर वार्डवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना और पार्टी की शपथ पत्र द्वारा किए गए वादे को समझाया। शमशुल आलम ने बताया कि वार्डवासियों ने कहा महापौर ने पट्टा देने से साफ इनकार कर दिया था। वार्ड के पार्षद ने चुनाव से पूर्व नाली-सड़क बनाने की बात कही थी, उसके बावजूद ना ही नाली और नहीं सड़क बनी। कुछ लोगों ने बताया कि पार्षद बनने के पहले जगह-जगह वर्तमान पार्षद पैर पड़कर वोट मांगा करते थे, पर पार्षद बनने के बाद अपना निराश्रित कार्ड की मांग करने पर मुंह फेर कर निकल जाते हैं। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि कई सालों से वार्ड में न ही पार्षद को देखा है और ना ही वहां पर महापौर हेमा देशमुख को, ना ही विधायक डा. रमन सिंह को और न ही भूपेश बघेल तो दूर की बात है। इसी बीच जोगी कांग्रेस जिला अध्यक्ष शमशुल आलम ने अपने पार्टी के शपथ पत्र में किए वादे और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के 10 कदम गरीबी खतम के वादे को लोगों को समझाया। वार्डवासी तो इतने हताश थे कि अब वोट तक नहीं डालेंगे, पर शपथ पत्र के बारे में जानने के बाद उन्होंने पूर्ण रूप से समर्थन देने की बात कही। वार्डवासियों में शमशुल आलम और शपथ पत्र को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष समसुल आलम के साथ मजदूर संघ अध्यक्ष संदीप सूर्यवंशी, जिला महासचिव नमन पटेल तथा बड़ी संख्या में वार्डवासी और महिलाएं शामिल हुई।