Home अन्य गांधी  ने  मेहनत का सदा सम्मान किया -भूपेशबघेल

गांधी  ने  मेहनत का सदा सम्मान किया -भूपेशबघेल

75
0
Spread the love
छत्तीसगढ के किसी भी बेरोजगार के साथ अन्याय नहीं होगा
दुर्ग। महात्मा गांधी की जयंंती को कांग्रेस सरकार द्वारा पुरे 90 विधानसभा में भरोसे की सम्मेलन के रुप में सभी विधानसभा में मनाया गया । इसी कड़ी में सी एम ने अपने विधानसभा क्षेत्र  पाटन के ग्राम सेलुद से शुरुआत किया । सर्वप्रथम ग्राम सेलुद के स्वतंत्रता सग्राम सेनानी के परिवार शहीद परिवार स्वर्गीय डोरीलाल बघेल के प्रपौत्र रवि बघेल का मंच से प्रतीक चिन्ह शाल श्रीफल से सम्मान किया गया ।
                            मुख्यमंत्री भूपेशबघेल ने अपने भाषण में कहा कि कहा गांधी और शास्त्री जी की देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया ।आज उनको पुरा देश नमन कर रहा है । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की भूमि ग्राम सेलुद को प्रणाम करता हूँ। आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार को सम्मानित करते हुए गर्व महसुस कर रहा  हूं ।गांधी ने मेहनत करने  वालो का सम्मान किया ।श्रम करने वाले का छत्तीसगढ में  सम्मान हो रहा है  ।सुत कातने वाले चरखा को  प्रतिक बनाकर गांधी  जी ने श्रमवीरो का सम्मान किया है
 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पुजा अर्चना किया गया ।वही ग्राम सेलुद के गांधी चौक स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मुर्ती का भी पुजा अर्चना किया गया ।