Home छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने वार्डो में ली रात्रिकालीन बैठक

जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने वार्डो में ली रात्रिकालीन बैठक

101
0
Spread the love

राजनांदगांव। विधानसभा चुनाव अब चरम पर है। जोगी कांग्रेस हर विधानसभा में बड़े प्रदर्शन कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी का दौरा प्रत्येक विधानसभा में हो रहा है। इसी तारतम्य में जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम वार्डवासियों के आव्हान पर नवागांव वार्ड पहुंचे, वहां सब की समस्या सुनी व अपनी पार्टी के शपथ पत्र को लोगों को समझाया। वार्डवासियों ने कहा हमें याद है आपने बिना खाए पिए दिनभर प्रदर्शन कर पट्टा दिलाया था, हम आखरी दम तक आपके साथ हैं। शमसुल आलम ने सभी का आशीर्वाद लिया और पार्टी की योजनाओं के बारे में बताया और पार्टी के समर्थन में वोट मांगा। सबने एक स्वर में साथ देने की बात कही। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।