Home अन्य डाक्टर्स व नगर निगम के जनसंपर्क प्रभारी रहे सेवानृवित्त अनिल मनहरे सहित...

डाक्टर्स व नगर निगम के जनसंपर्क प्रभारी रहे सेवानृवित्त अनिल मनहरे सहित 40 लोगों ने किया भाजपा पार्षद दल द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन में किया भाजपा प्रवेश…

73
0
Spread the love

दुर्ग / नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पास होने पर नगर पालिक निगम दुर्ग की भाजपा पार्षद दल व्दारा पुराना बस स्टैंड में आयोजित नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा महिलाओ को राजनीतिक क्षेत्र के उच्च सदनों में 33प्रतिशत आरक्षण बिल पारित किए जाने से प्रभावित होकर राज्यसभा सांसद व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पाण्डेय के डॉक्टर रश्मि देशलहरे की नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक महिला चिकित्सक सहित दुर्ग नगर निगम में कार्यवाहक प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी के रूप में सेवा देने वाले सेवानिर्वित्त कर्मचारी अनिल मनहरे ने भी भाजपा के विचारधारा से प्रभावित भाजपा प्रवेश किया इस मौके पर दुर्ग शहर के समस्त 60 वार्डो से अलग-अलग समाज के 700 से 800 महिलाओं का समूह भारी संख्या में उपस्थित हुये ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. सुश्री सरोज पांडेय ने सभी नव प्रवेशी महिलाओ व पुरुषो को भाजपा का गमछा फहना कर पार्टी में स्वागत किया तथा सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किए गए उपलब्धि भरे योजनाओ व कार्यों को जनता तक पहुंचाने कार्य करने की निर्देश दिए ।इस दौरान नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन में विभिन्न समाज की महिलाओ का भी शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री रामशिला पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर उषा टावरी सहित निगम के भाजपा पार्षदगण मौजूद थे। कार्यक्रम में उपस्थित जैन समाज राजपूत समाज सरयू पराई ब्राह्मण समाज यादव समाज निर्मलकर समाज सिख समाज सिंधी समाज से आई महिला समूह का साल और श्रीफल देकर मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मान किया गया । भाजपा प्रवेश करने वालो में डॉक्टर रश्मि देशलहरे के अलावा,डॉ.पूनम साहू, डॉक्टर दामिनी डहरे, डॉक्टर चारू वर्मा नर्सिंग विभाग से प्रमिला शर्मा सुमन यादव दामिनी यादव चंद्रिका निर्मलकर भावना तथा अनिल मनहरे सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने भाजपा प्रवेश किये ।