Home छत्तीसगढ़ एक करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों की छन्नी साहू ने रखी...

एक करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों की छन्नी साहू ने रखी आधारशिला, कहा-विकास सर्वोपरि

78
0
Spread the love

राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा में निरंतर विकास कार्यों के भूमिपूजन का दौर जारी है। आम जन के हितों को ध्यान में रखते हुए लगातार विभिन्न निर्माण कार्यों की आधारशिला रखी जा रही है। खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने शुक्रवार को क्षेत्र में एक करोड़ से अधिक की लागत के विकास कार्यों की नींव रखी। इनमें सड़क सहित पुल-पुलिया निर्माण शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांवों का विकास तेज गति से किया है। आधारभूत संरचना को मजबूत कर ग्रामीणों के लिए बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया गया है। सरकार ने लोगों के बीच भरोसा कायम किया है।
शुक्रवार को भूमिपूजन के कार्यक्रमों में शामिल हुई विधायक छन्नी साहू ने ग्राम तेलगान में मेन रोड से प्राथमिक शाला तक 16.70 लाख की लागत से निर्मित होने वाली 400 मीटर लंबी सुगम सड़क के निर्माण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा-देश के भविष्य का मार्ग सुगम हो रहा है। सरकार ने शिक्षा की उत्कृष्टता के लिए भी विशेष प्रयास किए हैं। सहूलियतों का ध्यान भी रखा जा रहा है।
इसी क्रम में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झालाटोला-हैदलकोड़ो के बीच एक किलोमीटर लंबाई वाले पुल-पुलिया सहित कुल 97.45 लाख की लागत के विकास कार्यों के भूमिपूजन के विकास कार्यों की भी आधारशिला रखी। ग्राम हैदलकोड़ो में मेन रोड से है स्कूल भवन तक 18.54 लाख की लागत से बनने वाली 390 मीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य के भूमिपूजन का कार्य भी छन्नी साहू ने संपन्न किया। यह कार्यक्रम काफी विशेष रहा। इन निर्माणों की दरकार लंबे समय से थी। विधायक छन्नी साहू के निरंतर प्रयास से इनके लिए स्वीकृति प्राप्त हुई। इन निर्माण कार्यों से क्षेत्र की जनता को फायदा मिलेगा, साथ ही आवागमन सुगम होंगे।
छन्नी साहू ने ग्रामीणों के बीच कहा कि-यह भावुक क्षण है। इन कार्यों के लिए ग्रामीणों से सलाह मशविरा होता रहा। आज सभी के आशीर्वाद से प्रयासों को सफलता मिली और यह कार्य संभव हो सका। मुझे प्रसन्नता है कि जल्द ही स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने कांग्रेस सरकार और विधायक छन्नी साहू का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, ब्लाक किसान कांग्रेस अध्यक्ष गिरधारी लाल साहू, श्रीमती चंद्रिका वर्मा, श्रीमती मोहन कंवर साहू, सरपंच रामखिलावन उइके, विशाल बघेल, शशि कुमार खिलाड़ी, बादराटोला सरपंच देवकुमार चंद्रवंशी, होमकुमार साहू, खिलावन साहू, खिलावन भरद्वाज, श्रीमती राही यादव सचिव, पंच मोहनी उइके, पंच श्रीमती भुनेश्वरी उइके, रैनू चंद्रवंशी, गणपत राम, विजय मोटघरे, टेमू राम, धरम कॅवर, रामेश्वर कौशिक सहित ग्राम के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।