Home छत्तीसगढ़ कमला कॉलेज में गृह विज्ञान विभाग द्वारा तीन दिवसीय बीएमआई शिविर का...

कमला कॉलेज में गृह विज्ञान विभाग द्वारा तीन दिवसीय बीएमआई शिविर का आयोजन

57
0
Spread the love

राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी रान महिला स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में गृहविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष द्वारा प्राचार्य डा. आलोक मिश्रा के मार्गदर्शन में पोषण माह के तहत तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी संकायों की छात्राओं का वजन तथा 3 ऊंचाई लिया गया और बीएमआई के माध्यम से छात्राओं का पोषणीय स्तर पर आंकलन किया गया। जिसमें कम भारिता (दुबली-कुपोषित) तथा अधिक भारिता (मोटापा) का आंकलन किया गया। कुपोषित एवं मोटापा पाये जाने वाले छात्राओं को आहारिय सलाह (डाइट थैरेपी) के माध्यम से आहार एवं पोषण संबंधी जानकारी प्रदान की गई। इस शिविर के माध्यम से महाविद्यालय की छात्राओं के बीएमआई की जांच कर उनके बीच व्याप्त पोषण स्तर को जात किया गया तथा छात्राओं को परामर्श के माध्यम से उत्तम स्वास्थ्य एवं पोषण के संबंध में जागरूकता प्रदान की गई तथा स्वस्थ्य जीवन के लिये प्रेरित किया गया। शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डा. आलोक मिश्रा द्वारा किया गया। इस शिविर में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण भी उपस्थित थे। गृहविज्ञान विभाग की छात्राओं की सहभागिता रही।
गृहविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती ममता आर. देव एवं डॉ. रेण त्रिपाठी, डॉ. अर्चना खरे के पूर्ण सहयोग से तीन दिवसीय शिविर सफलतापूर्ण संपन्न हुआ।