Home राजनीति हमारे पास बहुत बड़ा मौका, सोच बड़ी करना ही होगी, सेंट्रल हॉल...

हमारे पास बहुत बड़ा मौका, सोच बड़ी करना ही होगी, सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी का संबोधन

25
0
Spread the love

नई दिल्ली । गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार से संसद के नए भवन में कामकाज शुरू होगा। आज सभी सांसद नए भवन में प्रवेश करेंगे। यहीं लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही संचालित होगी। इससे पहले सभी सांसदों को ग्रुप फोटो हुआ। सांसदों के ग्रुप फोटो सेशन के दौरान बीजेपी सांसद नरहरि अमीन बेहोश हो गए। अच्छी बात यह रही कि वे जल्द स्वस्थ हो गए और फोटो सेशन में हिस्सा लिया। इसके बाद सभी सांसद पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में जुटे। यहां वरिष्ठ सांसदों को संबोधित करने का मौका दिया गया। सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी ने कहा, आज नए संसद भवन में हम सब मिलकर, नए भविष्य का श्रीगणेश करने जा रहे हैं। आज हम यहां विकसित भारत का संकल्प दोहराने, संकल्पबद्ध होने और उसको परिपूर्ण करने के लिए जी-जान से जुटने के इरादे से नए भवन की तरफ प्रस्थान कर रहे हैं। ये भवन और उसमें भी ये सेंट्रल हॉल हमारी भावनाओं से भरा हुआ है, ये हमें भावुक भी करता है और हमें हमारे कर्तव्यों के लिए प्रेरित भी करता है।

भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कहा, ‘आज एक ऐतिहासिक दिन है और मुझे इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा होने पर गर्व है। हम एक नई इमारत में जा रहे हैं और उम्मीद है कि यह भव्य इमारत नई आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करेगी। मुझे लोकसभा में सबसे वरिष्ठ सांसद के रूप में इस सम्मानित सभा को संबोधित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैंने अपना अधिकांश जीवन इस संस्थान में बिताया है और मैंने 7 प्रधानमंत्रियों और उनकी सरकारों को देखा है। अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में मैं भाजपा में शामिल हुई थीं। तब से मैं भाजपा और इस सदन की गौरवान्वित सदस्य हूं। मैंने यहां बिताए हर मिनट का अधिकतम लाभ उठाने की कोशिश की है।’ इसके बाद सभी सदस्य संसद के नए भवन में प्रवेश करेंगे। पीएम मोदी संविधान प्रति लेकर पैदल नए भवन तक जाएंगे। सेंट्रल हॉल समारोह से पहले ग्रुप फोटो हुए। राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के साथ ही दोनों सदनों के सभी सदस्यों की पुराने संसद भवन के प्रांगण में ग्रुप फोटो ली गई। लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1.15 बजे शुरू होगी, जबकि राज्यसभा की बैठक 2.15 बजे नए भवन में होगी। पूरे कार्यक्रम की शुरुआत और समापन राष्ट्रगान से होगा।