राजनांदगांव। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिला इलेक्ट्रीशियन एवं ठेकेदार संघ द्वारा विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर, दिन रविवार को समय दोपहर 12 बजे बालाजी मंदिर, गंज चौक में विश्वकर्मा जयंती का कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना एवं स्वागत कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शहर कांग्रेस दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन शामिल हुए हैं। उन्होंने सभी को विश्वकर्मा जयंती की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वकर्मा जयंती के दिन प्रतिष्ठान के सभी औजारों या मशीनों या अन्य उपकरणों को साफ करके उनका तिलक करना चाहिए। साथ ही उन पर फूल भी चढ़ाएं। हवन के बाद सभी भक्तों में प्रसाद का वितरण करना चाहिए। भगवान विश्वकर्मा के प्रसन्न होने से व्यक्ति के व्यवसाय में दिन दूनी, रात चौगुनी वृद्धि होती है। भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने वाले व्यक्ति के घर में धनधान्य तथा सुख-समृद्धि की कमी नहीं रहती। इस पूजा की महिमा से व्यक्ति के व्यापार में वृद्धि होती है तथा सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। श्री जैन ने सभी सम्मानित ठेकेदारों और बिजली मिस्त्री भाइयों से उनके संगठन को मजबूत बनाने हर संभव मदद करने की बात कही।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, अध्यक्षता श्रीकिशन खण्डेलवाल-सदस्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, प्रभात कोटडिया, हनुमान प्रसाद शर्मा, महेश अग्रवाल, मिनेश खंडेलवाल, विष्णु सिन्हा, संरक्षक दिनेश साहू, मोहन सिन्हा, इंद्र कुमार साहू, अध्यक्ष दिलीप कुमार साहू, उपाध्यक्ष अनिल कुट्टी, सचिव विरेन्द्र तिवारी, कोषाध्यक्ष खोमराज देवांगन, उप कोषाध्यक्ष ललित रजक, सहसचिव सौरभ वैष्णव, संगठन सचिव पूनम नामदेव, गुलाब साहू, राजेश देवांगन, सदस्यगण सोहन सिन्हा, रामचंद्र यादव, जितेन्द्र साहू, सेवाराम साहू, अजय साहू, यशवंत साहू, मनीष साहू, द्वारिका साहू, यशवंत कुमार साहू, हंसराज साहू, दूधे साहू, अम्मन साहू, ओमप्रकाश, प्रेम सिन्हा, तुलाराम, हीरालाल सहित कार्यकर्तागण उपस्थित थे।