राजनांदगांव। हरितालिका तीज का दिन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। इस दिन ज्यादातर महिलायें अपने मायके में ही रहकर उपवास कर के इस त्यौहार को मनाती हैं, लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसी महिलायें भी होती हैं जिन्हें अपने उपवास और त्यौहार से ज्यादा चिंता होती है अपने क्षेत्र के आम जनता की।
खुज्जी विधानसभा की विधायक श्रीमती छन्नी साहू इसी तरह की महिलाओं में शुमार हैं, जिन्हें पहले जनता की फिक्र है बाद में खुद की। छन्नी साहू अक्सर अपने भाषणों में विधानसभा क्षेत्र को अपना परिवार कहती हैं और वो कई दफे इस बात को साबित भी कर चुकी हैं, लेकिन सोमवार को त्योहार के दिन हुए एक घटनाक्रम ने इस बात पर मुहर लगा दी कि छन्नी साहू सिर्फ कहती ही नहीं, बल्कि पूरे विधानसभा क्षेत्र को वो वास्तव में अपना परिवार ही मानती हैं।
गौरतलब है कि खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बननवागांव के कृषक हेमलाल पिता सूराज हल्बा (रावटे) जो कि सुबह अपने खेत घूमने गए थे, जहां जंगली सुवर ने उन पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हमले में ग्राम मनहोरा के प्रकाश साहू व जिनेन्द्र साहू भी बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगांव में भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी मिलते ही विधायक छन्नी चंदू साहू ने अपने मायके गिरगांव से मृतक के घर जाकर परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शासन से प्राप्त होने वाली 25000 की राशि का चेक प्रदान किया व शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। सुवर के हमले में घायल व्यक्तियों से भी छन्नी साहू ने अस्पताल में मुलाकात की व उचित इलाज हेतु उन्हें मेडिकल कालेज रिफर करने हेतु दिशा-निर्देश दिए।