Home छत्तीसगढ़ भरोसे का रथ लेकर गांव-गांव पहुंच रहे हैं कांग्रेस नेता तरुण सिन्हा

भरोसे का रथ लेकर गांव-गांव पहुंच रहे हैं कांग्रेस नेता तरुण सिन्हा

51
0
Spread the love

राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा में कांग्रेस नेता तरुण सिन्हा सरकार की योजनाओं को प्रचार भरोसे का रथ के माध्यम से कर रहे हैं। वे विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव तक रथ के साथ पहुंचकर लोगों को कांग्रेस की सरकार से जोड़ने और दोबारा उसे मौका देने के प्रयास में जुटे हुए हैं। ग्रामीणों में भी इस रथ यात्रा में उत्साह बना हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की इस मुहिम को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। लोगों को सरकार की सभी तरह की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, ताकि वे इसका लाभ ले सकें। घरों-घर पांपलेट बांटे जा रहे हैं। श्री सिन्हा ने कहा कि इस कांग्रेस सरकार में प्रदेश ने कई उपलब्धियां हासिल की है। ग्रामीण वर्ग संपन्न और समृद्ध हुए हैं। खेती-किसानी से उन्हें फायदा हो रहा है और नई पीढ़ी भी इसमें दिलचस्पी ले रही है।