Home राजनीति सामंथा- विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘कुशी’ की हुई इतनी कमाई

सामंथा- विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘कुशी’ की हुई इतनी कमाई

62
0
Spread the love

सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की जोड़ी चार साल के बाद फिल्मी पर्दे पर फैंस को देखने को मिली। दोनों तेलुगु भाषा में बनी फिल्म रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘कुशी’ में साथ नजर आए। इस फिल्म ने 1 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी।

विजय-सामंथा की इस लव स्टोरी को दर्शकों और समीक्षकों का तो पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार पहले ही वीकेंड पर धीमी हो गई। सभी भाषाओं में ‘कुशी’ ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है,

विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर ‘कुशी’ में तेलुगु भाषा में 14 करोड़ और तमिल में 55 लाख से शुक्रवार को ओपनिंग की थी। हालांकि, साउथ में फिल्म का कलेक्शन शनिवार और रविवार को बढ़ने की बजाय कम हो गया।

तेलुगु भाषा में कुशी ने दूसरे दिन यानी कि शनिवार को टोटल 9.25 करोड़ की कमाई की, जबकि रविवार को विजय देवरकोंडा की फिल्म महज 8.97 करोड़ की कमाई ही कर पाई।

फिल्म का तेलुगु में वीकेंड तक टोटल कलेक्शन 32.92 करोड़ तक पहुंचा है। जबकि, तमिल भाषा में फिल्म ने शनिवार को 65 लाख और रविवार को टोटल 66 लाख का बिजनेस किया है। तमिल में ‘कुशी’ की टोटल कमाई 1.86 करोड़ तक पहुंची है।

फिल्म ने इंडिया में टोटल सभी भाषाओं को मिलाकर वीकेंड पर लगभग 34.78 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, जबकि वर्ल्डवाइड ये फिल्म रविवार तक महज 41.45 करोड़ की कमाई ही कर पाई है। ओवरसीज इस फिल्म ने टोटल 12 करोड़ रुपए कमाए है।

विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर इस फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर उनके स्टारडम के मुकाबले काफी धीमी है। नवीन येरनेनी और वाय रवि शंकर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में इन दोनों सितारों के अलावा सचिन खेडेकर, मुरली शर्मा सहित कई सितारों ने अहम भूमिका निभाई।