Home अन्य दुर्ग आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही 19 पेटी मध्यप्रदेश प्रांत की अवैध...

दुर्ग आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही 19 पेटी मध्यप्रदेश प्रांत की अवैध शराब जप्त

32
0
Spread the love

दुर्ग आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही १९ पेटी मध्यप्रदेश प्रांत की अवैध शराब जप्त

दुर्ग; आबकारी आयुक्त जनक प्रसाद पाठक व कलेक्टर दुर्ग पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा निर्वाचन – 2023 के मद्देनजर अवैध मदिरा धारण, परिवहन एवं विक्रय को नियंत्रित किये जाने हेतु आबकारी विभाग द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
दिनांक 31.08.2023 को सेक्टर 6 बैंक कॉलोनी भिलाई में अवैध शराब की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत् कार्यवाही कर कुल 19 पेटी मदिरा (950 नग) कुल मात्रा 171 बल्क लीटर विदेशी मदिरा गोवा (नॉन ड्यूटी पैड) मध्य प्रदेश में विक्रय के लिए अधिकृत जप्त किया गया। उक्त प्रकरण में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
इसीप्रकार उक्त तिथि में ही ग्राम दादर में अवैध शराब धारण, विक्रय एवं चौर्यनयन की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर 20 पाव देशी मदिरा मसाला मात्रा कुल 3.60 बल्क लीटर एवं एक हीरो स्पलेंडर प्लस ब्ळ 07।न् 9180 वाहन जप्त किया गया है। उक्त प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) ख के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी अशोक अग्रवाल, धीरज कन्नौजिया, पंकज कुजूर एवं आबकारी उप निरीक्षक भुनेश्वर सिंह सेंगर, हरीश कुमार पटेल, तथा आबकारी मुख्य आरक्षक, आबकारी आरक्षक व ड्राइवर्स की टीम द्वारा संपादित किया गया।
आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा माह अगस्त 2023 में अवैध मदिरा धारण, परिवहन एवं विक्रय के कुल 215 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं, जिसमें 904.64 बल्क लीटर अवैध देशी/विदेशी/हाथ भट्टी मदिरा एवं 24400 किलोग्राम अवैध महुआ लाहन तथा 01 दो पहिया वाहन जप्त किया गया है।