Home अन्य मदरसा शिक्षकों के लंबित मानदेय के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री से मदरसा बोर्ड...

मदरसा शिक्षकों के लंबित मानदेय के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री से मदरसा बोर्ड अध्यक्ष ने की सौजन्य भेंट

43
0
Spread the love

रायपुर  । छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष माननीय अलताफ अहमद ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से मुलाकात कर मदरसा शिक्षकों के लंबित मानदेय संबंधी समस्याओं से अवगत कराया । उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी को लंबित मानदेय की फाइल प्रस्तुत कर बताया है कि 6 वर्षों से केन्द्र सरकार से मदरसा शिक्षकों के 60 प्रतिशत केंद्रांश शिक्षक मानदेय की राशि नहीं मिलने के कारण राज्य सरकार की 40 प्रतिशत राज्यांश की राशि भी मदरसों को नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण मदरसा शिक्षकों की आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही है। छ.ग.मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष माननीय अलताफ अहमद ने 6 वर्षों से लंबित मदरसा शिक्षकों के 40 प्रतिशत राज्यांश की राशि देने की मांग की है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने 40 प्रतिशत राज्यांश की राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर श्री तौहीद खान, श्री इस्माईल अहमद एवं श्री पाशी अली उपस्थित थे।