Home राजनीति मुंबई में विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक, आदित्य ठाकरे ने...

मुंबई में विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक, आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर साधा निशाना

19
0
Spread the love

मुंबई । देश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष के गठबंधन I.N.D.I.A. की महाराष्ट्र के मुंबई में बैठक हो रही है। इस बैठक में विपक्षी गठबंधन के सभी बड़े नेता शिरकत कर रहे हैं। जिसमें गठबंधन का लोगो औेर झंड़ा जारी हो सकता है। उधर इस बीच शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरने ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जिस तरह हमारे I.N.D.I.A. गठबंधन पर हमला बोल रहे है, इससे साफ होता है कि वो हमसे डरे हुए हैं। देश के संविधान के प्रति नफरत करते हैं, अब उन्हें चुनाव में जीतने नहीं देंगे। ‘देश मांगे नीतीश कुमार’, ‘कांग्रेसियों की इच्छा राहुल बने पीएम’, INDIA की बैठक से पहले मुंबई में माहौल गर्म‘देश मांगे नीतीश कुमार’, ‘कांग्रेसियों की इच्छा राहुल बने पीएम’, INDIA की बैठक से पहले मुंबई में माहौल गर्म उद्धव ठाकरे सभी नेताओं को आज देंगे रात्रि भोज I.N.D.I.A. की बैठक में शामिल होने मुंबई पहुंचे सभी नेताओं को आज रात उद्धव ठाकरे रात्रि भोज देंगे। बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी पहुंच रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी, जनता दल यूनाइटेड के नेता नितिश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोक दल के अजीत चौधरी, सीपीआई एम के सीताराम येचुरी, आम आदमी पार्टी के राघव चड़्ढा सहित कई बड़े नेता इस बैठक में शामिल हो रहे हैं।