Home अन्य रेल्वे स्टेशन सहित जिले के संदिग्ध स्थानों में भी लगातार अवैध शराब...

रेल्वे स्टेशन सहित जिले के संदिग्ध स्थानों में भी लगातार अवैध शराब के नियंत्रण हेतु छानबीन कर रहा आबकारी विभाग

45
0
Spread the love

– दुर्ग से गुजरने वाली टे्रेनो में लगतार गस्त जारी

दुर्ग : आबकारी आयुक्त जनक प्रसाद पाठक निर्देश एवं कलेक्टर दुर्ग पुष्पेंद्र कुमार मीणा के दिशा-निर्देश व सहायक आयुक्त आबकारी श्री नवीन प्रताप सिंह तोमर के मार्गदर्शन में दिनांक 30.08.2023 को आबकारी विभाग जिला दुर्ग, संभागीय उड़नदस्ता जिला दुर्ग एवं रेलवे पुलिस फोर्स के संयुक्त टीम द्वारा शराब एवं मादक पदार्थों के अवैध परिवहन, धारण एवं चौर्यनयन पर नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग रेलवे स्टेशन एवम स्टेशन से गुजरने वाली रेल गाड़ियों का निरीक्षण किया गया।
साथ ही दुर्ग जिले के बस स्टैंड का निरीक्षण किया गया है, जिसमें जिले में चलने वाली बसों के साथ-साथ अन्य जिलों एवं राज्यों से आने वाली बसों का भी गश्त किया गया।
वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब एवं मादक पदार्थों के अवैध परिवहन, धारण एवं चौर्यनयन पर नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। अवैध मदिरा परिवहन, धारण एवं विक्रय संबंधी शिकायत हेतु आबकारी विभाग के कार्यालयीन फोन नम्बर 0788-232536 पर संपर्क किया जा सकता है।