राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा में विकास कार्यो में नित नए आयाम जुड़ रहे है। कई वर्षों से लंबित कार्य इन बीते चार वर्षों में हुए है, वहीं वर्तमान में विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के प्रयास से विधानसभा के छुरिया ब्लाक में 3 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृçति मिली है। लंबे समय से अलग-अलग क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा विभिन्न कार्यो की मांग की जा रही थी, जिसे ध्यान में रखते हुए विधायक छन्नी चंदू साहू ने इन कार्यो के लिए राशि की स्वीकृति दिलाई है।
विकास कार्येा की स्वीकृति मिलने के बाद ग्रामीणों में भी हर्ष का माहौल है। मिली स्वीकृति के अनुसार छुरिया ब्लॉक के ग्राम आंको में सीसी रोड 5.20 लाख रुपए, बोइरडीह में सामुदायिक भवन के लिए 6.50 रुपए, एटमेटा में सामुदायिक भवन 6.50 रुपए, फाफामार में सामुदायिक भवन के लिए 6.50 रुपए, भर्रीटोला ब में सामुदायिक भवन के लिए 6.50 रुपए, जरहामहका में सीसी रोड के लिए 5.20 लाख रुपए, तुर्रेगढ़ में सीसी रोड के लिए 5.20 रुपए, ख़ुर्शीटिकुल में सीसीकरण के लिए 2.60 लाख रुपए, पैरीटोला में व्यावसायिक परिसर के लिए 8.92 रुपए, रामतराई में सीसी रोड के लिए 5.20 रुपए, मेटेपार सीसी रोड में 5.20 रुपए, मन्होरा में सामुदायिक भवन के लिए 6.50 लाख रुपए, टेकेहर्रा सामुदायिक भवन में 6.50 लाख रुपए, तेंदूटोला सामुदायिक भवन के लिए 6.50 रुपए, मेटेपार में सामुदायिक भवन के लिए 6.50 रुपए, कुमर्दा कला में मंच के लिए 2.00 रुपए, हाटबंजारी में सामुदायिक भवन के लिए 6.50 लाख रुपए, कलडबरी में व्यावसायिक परिसर के लिए 8.92 रुपए, छुरिया डोंगरी में सामुदायिक भवन के लिए 6.50 रुपए, रंगीटोला में सीसी रोड के लिए 5.20 लाख रुपए, भंडारीभरदा में सीसी रोड के लिए 2.60 रुपए, चांदो में सीसी रोड के लिए 2.60 रुपए, आमाकट्टा सामुदायिक भवन के लिए 6.50 रुपए, बम्हनी चारभांठा में सामुदायिक भवन के लिए 6.50 रुपए, रानामटीया सीसी रोड के लिए 2.60 रुपए, चिखलाकसा सीसीकरण के लिए 2.60 रुपए, शिकारीटोला में सीसी रोड के लिए 5.20 रुपए, डूमरडीह में 5.20 लाख रुपए, बरछाटोला सामुदायिक भवन के लिए 6.50 लाख रुपए, चिरचारी कला में सामुदायिक भवन के लिए 6.50 रुपए, बापूटोला में तालाब सौंदर्यकरण के लिए 2.00 रुपए, चिखलामटिया में निर्मल घाट के लिए 2.60 रुपए, रंगीटोला में सीसी रोड के लिए 2.60 लाख रुपए, महराजपुर में सीसी रोड के लिए 2.60 रुपए, जयसिंह में टोला सीसी रोड के लिए 2.60 रुपए, पठान धोड़गी में सीसी रोड के लिए 2.60 रुपए, राणामटिया में सीसी रोड के लिए 2.60 लाख रुपए, नवागांव पि. में सामुदायिक भवन 6.50 लाख रुपए, बांधाबाजार में कलामंच निर्माण के लिए 3.00 लाख रुपए, बहोरनभेड़ी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6.50, कहाडकसा में सीसी रोड के लिए 2.60 लाख रुपए, मक्के में सीसी रोड के लिए 5.20 लाख रुपए, हज्जुटोला में सामुदायिक भवन के लिए 6.50 लाख रुपए, डूमरघुंचा में सीसी रोड के लिए 2.60 लाख रुपए, हालमकोडो में सीसी रोड के लिए 2.60 लाख रुपए, खड़खड़ी में सीसी रोड के लिए 2.60 लाख रुपए, राजाटोला में सीसी रोड के लिए 2.60 लाख रुपए और ग्राम बिटाल में सीसी रोड के लिए 2.60 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है।
विकास कार्यों की स्वीकृति में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद ग्राम केसाल में कलामंच निर्माण कार्य, बौद्ध पारा में 2 लाख की लागत से, मुंजालकला में यात्री प्रतिक्षालय 4 लाख की लागत से, लाममेटा में यात्री प्रतिक्षालय 4 लाख, घोरतलाव में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6 लाख 50 हजार, जरहामहका सीसी रोड निर्माण कार्य, चौड़ी से लेकर जैतखाम तक लागत 3 लाख, शिकारीमहका सौंदर्यीकरण कार्य, जैतखाम के पास पांच लाख पचास हजार की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी तरह मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद के अंतर्गत सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम व ग्राम पंचायत सीताकसा में 7 लाख की लागत से, सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम व ग्राम पंचायत केसाल में 6 लाख की लागत से, सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम (हल्बा पारा में) ग्राम तुमड़ीकसा ग्राम पंचायत में 5 लाख की लागत से, सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम व ग्राम पंचायत गैंदाटोला में चार लाख की लागत से, सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम व ग्राम पंचायत मातेखेड़ा में पांच लाख की लागत से एवं सीसी रोड निर्माण ग्राम पंचायत तुर्रेगढ़ में तीन लाख की लागत से की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जहां ग्रामों के रोड-भवन विकास के कार्यो से गांव को नई दिशा मिलेगी। विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे का आभार जताते हुए कहा है कि उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के लिए सदैव विकास के रास्ते खोले हैं। आज करोड़ों की सौगात मिलने पर मै समस्त विधानसभा की ओर से उनका आभार व्यक्त करती हूं।
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों के विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, अनिल मानिकपुरी, अब्दुल खान, विधायक प्रतिनिधि छोटेलाल कटेगा, एकनाथ सिन्हा, मिथलेश ठाकुर, प्रकाश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य कांति भंडारी, प्रवक्ता राहुल तिवारी, चौंकी जनपद अध्यक्ष कुमारी बाई जुरेसिया, जनपद सदस्य शेश्वरी धु्रव, कमलेश यादव, रेवा राम लाडेकर, कन्हैया कोले, जयपाल यादव, धर्मेंद्र साहू, प्रताप घावड़े, विजय साहू, संजीव गुप्ता, महेंद्र पाल, जागेश्वर सान्ग, पुष्पा सिन्हा, भीखम देवांगन, हेमलता बंजारे, प्रतिमा साहू, दरेव पन्द्रों, लालचंद साहू, गिरधारी साहू, पन्ना लाल साहू, विशाल बघेल, मुकेश पटेल, चंद्रिका वर्मा, उदय प्रकाश, देवनारायण नेताम, मनीष बसोड़, बेनी राम साहू, गोलू खान, मनीराम सहारे, सलीम खान, बसंत मंडावी, रामसाय उइके, डुमेश्वर साहू, भवभूति साहू, गौतम चुरेन्द्र, महेन्द साहू, ओमप्रकाश पडौती, देवरू मालेकर, डिमेश हिरवानी, राकेश बारले, जगदीश बघेल, आरिफ खान, रिखी साहू, भैया लाल यदु, मुकेश सिन्हा, यसवंत साहू, ललित मंडावी, जितेंद्र उइके सहित क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों ने विधायक व मंत्रियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।