Home अन्य भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशमंत्री व जिला पंचायत सभापति भावना बोहरा को...

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशमंत्री व जिला पंचायत सभापति भावना बोहरा को जन्मदिन बधाई देने उमड़ा जनसैलाब

79
0
Spread the love

लोगों का प्यार और अपनापन देख अभिभूत हुई भावना।
कवर्धा। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री व जिला पंचायत कबीरधाम की सभापति श्रीमती भावना बोहरा का जन्मदिन 24 अगस्त को धूमधाम से उत्साह के साथ मनाया गया। लोगों की भावनाओं के अनुरूप जनहित का निरंतर कार्य करने और दिलों में राज करने वाली भावना अपने नाम के अनुरूप जिले में शानदार व्यक्त्वि की धनी है। उनके जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामना संदेश देने वालों का तांता लगा रहा। वहीं बहुत ही सादगी के साथ भावना बहुत ही सहजता के साथ मिलते हुए जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामना देने वालों से मिलती रहीं।
भावना बोहरा जिले व जिले से बाहर अपनी जनसेवा की खुशबू व किरणें बिखेर रहीं हैं। गरीबों व जरूरतमंदों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए वे दिनरात मेहनत करती हैं। उनकी इसी मेहनत का परिणाम है कि आज भावना लोगों के दिलों में रचबस गई हैं। इतना ही नहीं वे हर वर्ग की जरूरत बन गई हैं।
भावना समाजसेवी संस्थान के संस्थापक भावना बोहरा ने अपने जन्मदिन को बधाई एवं शुभकामना संदेश की सुरभि से यादगार बनाने वालों का आभार जताते हुए स्वर्णिम अक्षरों से लिखा है कि आप सभी के स्नेहपूर्ण बधाई, शुभकामनाओं और आशीर्वाद रूपी बधाई संदेशों से अभिभूत हूं। अपने परिवार की भांति इतना अपनापन एवं स्नेह प्रदान करने किया, उसके लिए मैं आप सभी का हृदय से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करती हूं। आप सभी का यह स्नेह, आशीर्वाद, सहयोग और विश्वास ही मेरी उर्जा है, जो आपकी सेवा और अपने कर्तव्यों एवं संकल्पों को पूरा करने हेतु मार्गदर्शन करती है।