Home छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त महामंत्री शाहिद भाई का मानव मंदिर चौक में...

प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त महामंत्री शाहिद भाई का मानव मंदिर चौक में हुआ आतिशी स्वागत

34
0
Spread the love

राजनांदगांव। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त महामंत्री शाहिद भाई को पुनः प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महामंत्री नियुक्ति पर 25 अगस्त, दिन शुक्रवार को मानव मंदिर चौक पर उनका आतिशी स्वागत पटाखे फोड़कर और फुल मालाओं से शहर दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन एवं उत्तर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली के नेतृत्व में पूरे उत्साह के साथ किया गया। सभी कांग्रेसजनों का मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी गई। शाहिद भाई की नियुक्ति पर पूरे जिले एवं शहर में कांग्रेस परिवार में उत्साह का माहौल है।
दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने कहा कि शाहिद भाई के कुशल नेतृत्व का लाभ पार्टी को निश्चित रूप से मिलेगा। श्री जैन ने कहा कि शाहिद भाई का सामाजिक, धार्मिक और सेवाभाव के कार्यों में हमेशा योगदान रहा है। चाहे वह कोरोना काल में 100 बिस्तर की सुविधा सोमनी में करवाकर मरीजों की सेवा करने में ही हो।
इस अवसर पर बधाई देने वालों में मुख्य रूप से नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, महेन्द्र शर्मा, फिरोज अंसारी, झम्मन देवांगन, राजू भाई, महेश अग्रवाल, नरेश शर्मा, अशोक फड़णवीस, विकास त्रिपाठी, भावेश अग्रवाल, शरद खंडेलवाल, मनीष गौतम, लक्खू रुचंदानी, अजय अग्रवाल, अतुल शर्मा, नारायण सोनी, राजकुमार जायसवाल, मोहसिन, जितेश सिमनकर, अनीश भाई, विजय शर्मा, चिंटू शर्मा, खिलेश बंजारे, आशीष सोनकर, महादेव चंदेल, आशीष शर्मा, हितेश गोन्नाडे, हनीफ खान, संदीप सोनी, परवेज खान, शाकिर खान, अनिल ठाकुर, कुशल रजक, संजू अग्रवाल, नितिन गुप्ता, सतीश सोनपिपरे, लक्की रामटेके सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए और उनके उज्जवल भविष्य की कमना की।