Home छत्तीसगढ़ पूर्व विधायक गिरवर ने खैरागढ़ से विधानसभा से की दावेदारी

पूर्व विधायक गिरवर ने खैरागढ़ से विधानसभा से की दावेदारी

108
0
Spread the love

राजनांदगांव। खैरागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में प्रत्याशी बनने हेतु दावेदारी ठोंक दी है। उन्होंने संगठन की प्रक्रिया के तहत निर्धारित प्रारूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकुमार पटेल के पास दावेदारी का आवेदन जमा किया है।
बता दें कि खैरागढ़ विधानसभा से गिरवर जंघेल ने पूर्व में भी बड़ी जीत दर्ज की थी। जिसके बाद उनका कार्यकाल भी क्षेत्र में यादगार व सराहनीय रहा है। श्री जंघेल ने विधानसभा क्षेत्र के हर हिस्से में लोगों के मांग अनुरुप विकास कार्य कराए। जिससे जनता अब तक प्रभावित है। वहीं विधायक पद से हटने के बाद भी गिरवर जंघेल लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे। लोगों की समस्या व मांगों को प्रदेश सरकार तक पहुंचाते रहे। जिससे क्षेत्र में विकास का क्रम लगातार जारी रहा। पूर्व विधायक के दावेदारी से उनके समर्थकों में भी उत्साह का माहौल है। नगरीय क्षेत्र से लेकर गांव तक तैयार गिरवर जंघेल की टीम उन्हें ही प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं। वहीं खुद गिरवर जंघेल ने कहा कि क्षेत्र की जनता के सेवा का मौका एक बार मिला है। दोबारा भी ऐसा सौभाग्य प्राप्त हो। पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने निर्धारित समय मे खैरागढ़ एव गंडई ब्लॉक अध्यक्षों को अपना आवेदन सौंपा।