Home छत्तीसगढ़ शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली का...

शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली का भव्य आयोजन

158
0
Spread the love

राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता रैली (स्वीप अंतर्गत) महाविद्यालय की निकटस्थ बस्ती कौरिनभाटा में भव्य मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन 19 अगस्त को जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह, जिलाधीश-राजनांदगांव के मुख्य निर्देशन एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा के प्रमुख संयोजन में नव प्रवेशित छात्राओं को जन जागरूकता प्रबोधन विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने, स्थानांतरण एवं संशोधन के लिए, मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने सभी को योगदान करने की अपील की गई। विशेषकर नव प्रवेशित छात्राओं को एवं अपने अभिभावकों को मतदान के लिए अभिप्रेरणा संकल्प दिलाया गया।
सर्वप्रथम जिलाधीश श्री सिंह ने उपस्थित छात्राओं, महाविद्यालय प्राध्यापकों, कर्मियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। आगे मतदान जागरूकता सरस गान द्वारा भव्य रैली का शुभारंभ महाविद्यालय द्वार से कौरिनभाठा बस्ती तक समग्र भ्रमण किया गया। उल्लेखनीय रूप से समसामयिक मतदाता जागरूकता के लिए जिलाधीश छात्राओं के साथ स्वयं पैदल मार्च कर छात्रों एवं बस्ती नागरिकों को प्रोत्साहित किया तथा आगामी आम चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कर सहभागी होने हेतु प्रभावी नारों का उद्घोष किया गया।
रैली में संस्था के प्राचार्य डॉ. मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, शिक्षा परियोजना अधिकारी श्रीमती रश्मि सिंह, उप जिलाधीश श्रीमती शिल्पा देवांगन, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. ओपी गुप्ता, डॉ. श्रीमती गरचा, डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव, डॉ. रात्रे, डॉ द्विवेदी, प्रो. एमके मेश्राम, डॉ. श्रीमती एस. तिवारी, रासेयो अधिकारी श्रीमती रामकुमारी धुर्वा, प्रो. आलोक कुमार जोशी, डॉ. दुर्गा शर्मा के साथ रासेयो एवं एनसीसी छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता करते हुए मतदाता जागरूकता बैनर-पोस्टर एवं संदेश पट्टिका के साथ रैली को सफल बनाया। कौरिनभाठा बस्ती की अधिह्यसंख्य नागरिकों को शत-प्रतिशत मतदान एवं मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु प्रोत्साहित किया गया। महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा स्लोगन तथा रंगोली भी बनाई गई। समग्र कार्यक्रम का समन्वय स्वीप प्रभारी प्रो. अमरनाथ निषाद द्वारा किया गया।